ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में जीतू का हल्ला-बोल, लगाए गंभीर आरोप, बोले- जनता की जमीन...

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला किया। उन्होंने भारत को लोकतांत्रिक देश बताते हुए कहा कि...

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
jitu-patwari-attack-Jyotiraditya-Scindia-gwalior-constitution-MP News
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारत को एक लोकतांत्रिक देश बताते हुए कहा कि यह संविधान के आधार पर चलता है, न कि किसी व्यक्ति विशेष के प्रभाव से। गर्मी के मौसम के बीच इस बयान ने मध्य प्रदेश की सियासत का पारा बढ़ा दिया है। इस दोरान जीतू ने  स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक अपनी बात रखी।

'जनता की जमीन छीनने की कोशिश कर रहे सिंधिया'

जीतू पटवारी ने सिंधिया परिवार के इतिहास को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब सिंधिया परिवार गरीबों को जमीन दान में देता था, लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया संविधान के बल पर जनता की जमीन छीनने की कोशिश कर रहे हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि जब सिंधिया ने विधायकों का दल बदलवाकर चुनी हुई सरकार को गिराया, तब उन्होंने खुद कहा था कि उनका अपमान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि उस समय सिंधिया ने संविधान का अपमान किया था और अब उसी संविधान के सहारे वे मोती महल की जमीन को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। पटवारी ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि अगर संविधान नहीं होता, तो सिंधिया को आज अपनी सभा आयोजित करने की भी अनुमति नहीं मिलती।

खबर यह भी...ग्वालियर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी- बोले 'एक के बदले 10 सिर लाएं मोदी'

'संविधान की रक्षा के लिए खून की एक-एक बूंद भी बहा देंगे'

पटवारी ने सभा में देश के संवैधानिक मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया, जिसके बाद संविधान का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा, हम संविधान की रक्षा के लिए खून की एक-एक बूंद भी बहा देंगे।  यह हमारा कर्तव्य है कि हम इसकी रक्षा करें। 

पटवारी ने लोगों से अपील की कि वे संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और देश में समानता व न्याय के सिद्धांतों को मजबूत करें। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है, और इसे किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं होने देना चाहिए।

खबर यह भी...पिता को याद कर मंच पर भावुक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंच से कहीं ऐसी बातें, सन्न रह गई सभा

मुरैना की घटना का जिक्र और केंद्र पर हमला

इसके अलावा जीतू पटवारी ने मुरैना में एक दलित युवक की हत्या का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि यह हत्या उस युवक के "जय भीम" कहने पर हुई। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय के खिलाफ एक गंभीर हमला बताया और केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। इसके अलावा, पटवारी ने हालिया पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि यह वही सरकार है जो एक के बदले दस सिर लाने का वादा करके सत्ता में आई थी। जो सरकार पाकिस्तान और करांची में घुसने और चीन को आंख दिखाने की बात करती थी, वही सरकार आज हमलावरों पर कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है। पटवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारत का सिर ऊंचा रखा है, जबकि बीजेपी ने देश को गुमराह किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | Jyotiraditya Scindia मध्य प्रदेश | Mp Politics | BJP | CONGRESS | Gwalior News

MP News Gwalior News CONGRESS BJP जीतू पटवारी ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश Mp Politics