पिता को याद कर मंच पर भावुक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंच से कहीं ऐसी बातें, सन्न रह गई सभा

रतलाम में आयोजित माधव रत्न सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिता माधवराव सिंधिया को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे भले ही जवान दिखते हैं, लेकिन उनकी आत्मा बूढ़ी हो गई है।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
jyotiraditya scindia emotional,
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: रतलाम जिले में शुक्रवार को आयोजित माधव रत्न सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा कि मैं दिखने में जवान हूं, लेकिन मेरी आत्मा अब बूढ़ी हो चुकी है। समारोह में उन्होंने रिश्तों की अहमियत पर जोर देते हुए लोगों से भावनात्मक अपील की। माधव रत्न सम्मान समारोह में 16 हस्तियों को सम्मानित किया है। 

सब कुछ यहीं धरा रह जाएगा: सिंधिंया

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सिंधिया ने कहा कि रिश्ते बनाइए, सब कुछ यहीं रह जाएगा। न पद साथ जाएगा, न प्रतिष्ठा। साथ जाएगा तो बस लोगों का प्यार और उनकी आंखों का आंसू। उन्होंने कहा कि मंच, मंत्री पद, और राजनीतिक पहचान जीवन का सार नहीं हैं, बल्कि आत्मीयता ही सबसे बड़ी पूंजी है।  सिंधिया ने मंच से संदेश दिया कि रिश्ते बनाने में कंजूसी मत कीजिए। जो प्यार, जो आत्मीयता आप देंगे, वही आपकी पहचान बनती है।

बचपन की यादें कीं साझा

सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में मंत्री नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में शामिल हुआ हूं। उन्होंने बताया कि बचपन में 1980 के दशक में जब भी परिवार में बैठते थे, रतलाम का जिक्र जरूर आता था। उन्होंने कहा कि पहले समय का पता नहीं चलता था, लेकिन अब बार-बार घड़ी देखनी पड़ती है।

16 हस्तियों को माधव रत्न सम्मान

माधव रत्न सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 16 हस्तियों को माधव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इससे पहले सिंधिया धार जिले के बदनावर पहुंचे जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बदनावर नगर पालिका ने उनका स्वागत 51 किलो के हार से किया। मौके पर पूर्व मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव, नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव, और भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें...केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से मांगा गुटखा, बोले- मुस्कुराओ, दुखी मत हो

नेशनल हेराल्ड केस पर बोले सिंधिया 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर बयान देते हुए कहा कि वह किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं आए हैं। रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार से जुड़े सवालों पर उन्होंने साफ कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जो भी सच्चाई है, वह सामने आएगी और अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने यह टिप्पणी शुक्रवार को रतलाम में आयोजित दो स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान दी। कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सिंधिया इंदौर के लिए रवाना हो गए। 

यह भी पढ़ें...धार में सिंधिया गुट के नेता राजवर्धन सिंह दत्तीगांव अपने खास के कारण BJP के निशाने पर आए

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Jyotiraditya Scindia रॉबर्ट वाड्रा नेशनल हेराल्ड माधवराव सिंधिया सिंधिया मध्य प्रदेश रतलाम MP News