केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला से मांगा गुटखा, बोले- मुस्कुराओ, दुखी मत हो

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महिला से कहा, "गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है।" इसके बाद न केवल उन्होंने उसका गुटखा पैकेट ले लिया, बल्कि महिला को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
scindia-gutkha-remark
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मानवीय और सहज पक्ष सामने आया। जब वह मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी नजर भीड़ में बैठी एक महिला पर गई, जो गुटखा खा रही थी। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सिंधिया ने महिला से बेहद आत्मीय अंदाज में बात शुरू की।

"गुटखा मत खाओ बहन"

सिंधिया ने महिला को मुस्कुराते हुए टोकते हुए कहा, "गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है।" उनकी यह बात सुनते ही मंच और सभा में मौजूद लोग मुस्कुरा उठे। यह एक ऐसा पल था जिसमें गंभीर बात को बेहद हल्के-फुल्के लेकिन असरदार ढंग से कहा गया।

ये खबर भी पढ़िए... मिशन अस्पताल की कैथ लैब सील, यहीं पर फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव ने किया था ऑपरेशन

सादगी भरा संदेश, सीधा दिल को छू गया

महिला के भाव बदलते देख सिंधिया ने बात को हल्के मूड में मोड़ा और कहा, "मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली, खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी।" यह कथन तुरंत वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। उनकी बात में गंभीरता भी थी और अपनापन भी।

ये खबर भी पढ़िए... मुरैना के अंबाह में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, 1 की मौत

ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में कई जिलों की पुलिस कर रही है नियमों का उल्लंघन

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक तक, हर जगह सिंधिया के इस अंदाज की सराहना हो रही है। कई लोग कह रहे हैं कि नेताओं को जनता से ऐसे ही जुड़ना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए... दहेज उत्पीड़न के मामले में मायावती की भतीजी ने पति समेत सात लोगों पर दर्ज किया केस

मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज MP News .गुटखा शिवपुरी न्यूज ज्योतिरादित्य सिंधिया