/sootr/media/media_files/SMnerIEDuMoETbCMDrqa.jpg)
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शहर के जयस्तंभ चौक पर आज शुक्रवार को एक आम सभा को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने किसान न्याय यात्रा भी निकाली। पटवारी ने प्रदेश की 9 महीने की सरकार को माफिया की सरकार बताया। साथ ही कहा कि खनिज माफिया, शराब माफिया, प्रशासनिक माफिया में हर तरफ सरकार पर हावी है। जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु में सोयाबीन के दाम बढ़ाकर देंगे, लेकिन ये एमपी के लिए नहीं की है। अब ये मध्य प्रदेश के किसानों का जागने का समय है और सभी को एक होकर अधिकार के लिए लड़ना है।
पटवारी बोले- कितने पैसे देकर खरीदी कलेक्टरी
जीतू पटवारी ने कहा कि होशंगाबाद कलेक्टर का पत्रकार अगर ईमानदारी से स्टिंग करें तो, उन्होंने भी पैसे देकर यहां की कलेक्टरी खरीदी है। एसपी, तहसीलदार, पटवारी, एसडीएम और थानेदारों को देखोगे तो एक उनकी आत्मा बिना पैसे दिए काम नहीं करती। यह है बीजेपी के अधिकारी और कर्मचारी की असलियत। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि बीजेपी सरकार किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दे और सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपए करे। जीतू ने कहा कि इस मांग को लेकर कांग्रेस हर जिले में ‘किसान न्याय यात्रा’ निकालेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के किसान कह रहे हैं कि उनकी आमदनी पर शिवराज-मोहन-मोदी सरकार वार कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
इटारसी जयस्तंभ चौक से निकली ट्रैक्टर रैली
शहर के जयस्तंभ चौक से ट्रैक्टर रैली निकाली गई। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद ट्रैक्टर चलाकर होशंगाबाद के लिए रवाना हुए। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर रैली इटारसी से होशंगाबाद के लिए रवाना हुई। इटारसी में जयस्तंभ चौक, पुलिस थाना, ओव्हडडर ब्रिज-खेडा, रैसलपुर-व्यावरा पवारखेडा हरदा बाइपास से ओवर ब्रिज-भोपाल तिराहा-एनएमव्ही कॉलेज-सतरास्ता होते हुए पीपल चौक में आभार सभा होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक