/sootr/media/media_files/2025/04/10/4FFDTRgYHx3WLWo9VomX.jpg)
देवास निवासी युवक से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पुणे की एक महिला ने तीन लाख रुपए ठग लिए। खुद को ट्रेनी आईएएस अधिकारी बताने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित राहुल सिसोदिया (34), निवासी विक्रम मार्ग, देवास ने बताया कि स्नेहा नाम की महिला ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर कैनरा बैंक, जिमखाना शाखा, पुणे के खाते में 3 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए।
न नौकरी मिली, न पैसा वापस आया
कई दिनों तक नौकरी न मिलने पर जब युवक ने रुपए वापस मांगे, तो महिला ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक ने औद्योगिक थाना में शिकायत दर्ज कराई। टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि महिला की पहचान स्नेहा सरताजे (36) के रूप में हुई है, जो देवास की सनसिटी कॉलोनी में रहती थी। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
टीआई ने दी जानकारी
थाना प्रभारी टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान स्नेहा सरताजे (36) के रूप में हुई है, जो देवास की सनसिटी कॉलोनी में रहती थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Google Maps पर धोखाधड़ी रोकने के लिए बड़ा कदम: 24 करोड़ फेक रिव्यू किए ब्लॉक
यह भी पढ़ें: अमेजन से मंगवाए सोने के सिक्के, पार्सल से निकाल किए रिटर्न, रिफंड लेकर की धोखाधड़ी
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें