IAS अफसर बनकर महिला ने बिछाया जाल, नौकरी के नाम पर युवक से ठग लिए लाखों रुपए

पुणे की एक महिला ने देवास निवासी युवक को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए की ठगी कर ली। महिला ने खुद को ट्रेनी आईएएस अधिकारी बताकर युवक से रकम बैंक खाते में ट्रांसफर करवाई।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mp news hindi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देवास निवासी युवक से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पुणे की एक महिला ने तीन लाख रुपए ठग लिए। खुद को ट्रेनी आईएएस अधिकारी बताने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित राहुल सिसोदिया (34), निवासी विक्रम मार्ग, देवास ने बताया कि स्नेहा नाम की महिला ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर कैनरा बैंक, जिमखाना शाखा, पुणे के खाते में 3 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए।

mp ladli bahna yojana

न नौकरी मिली, न पैसा वापस आया

कई दिनों तक नौकरी न मिलने पर जब युवक ने रुपए वापस मांगे, तो महिला ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक ने औद्योगिक थाना में शिकायत दर्ज कराई। टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि महिला की पहचान स्नेहा सरताजे (36) के रूप में हुई है, जो देवास की सनसिटी कॉलोनी में रहती थी। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

टीआई ने दी जानकारी 

थाना प्रभारी टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान स्नेहा सरताजे (36) के रूप में हुई है, जो देवास की सनसिटी कॉलोनी में रहती थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Google Maps पर धोखाधड़ी रोकने के लिए बड़ा कदम: 24 करोड़ फेक रिव्यू किए ब्लॉक

यह भी पढ़ें: अमेजन से मंगवाए सोने के सिक्के, पार्सल से निकाल किए रिटर्न, रिफंड लेकर की धोखाधड़ी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhaya Pradesh MP News साइबर फ्रॉड कौन है बिशप पीसी सिंह साइबर फ्रॉड गैंग साइबर फ्रॉड की शिकायतें