YouTuber ज्योति मल्होत्रा से MP पुलिस की पूछताछ, महाकाल मंदिर कनेक्शन से उठे सवाल

मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने हरियाणा पहुंचकर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है। उज्जैन महाकाल मंदिर की यात्रा (Ujjain Mahakal Temple Tour) के संबंध में यह कार्रवाई की गई।

author-image
Rohit Sahu
New Update
jyoti malhotra case mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ज्योति से एमपी पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ की। पुलिस ने यह जांच Jyoti Malhotra की महाकालेश्वर मंदिर यात्रा को लेकर की है। मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम ने हिसार जाकर उनसे पूछताछ की है। महाकाल मंदिर जैसे संवेदनशील स्थल पर उनकी यात्रा को लेकर पुलिस ने यह एहतियाती कार्रवाई की।

क्या है मामला

33 साल की ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चैनल चलाती थीं। फिलहाल वह हरियाणा पुलिस की हिरासत में हैं। ज्योति उन 12 संदिग्धों में शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में उत्तर भारत में जासूसी नेटवर्क से जुड़े शक में गिरफ्तार किया गया है।

उज्जैन महाकाल मंदिर को लेकर पूछताछ

मध्य प्रदेश पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि ज्योति पिछले साल अप्रैल में उज्जैन स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर गई थीं। यह स्थान धार्मिक रूप से अति संवेदनशील माना जाता है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस पृष्ठभूमि में पुलिस ने उनसे मंदिर दौरे को लेकर पूछताछ करने का निर्णय लिया।

ASP नितेश भार्गव ने दी पूछताछ की जानकारी

उज्जैन के एएसपी नितेश भार्गव के अनुसार, उज्जैन पुलिस की 5 सदस्यीय टीम को चार दिन पहले हिसार भेजा गया था, जो शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक लौटेगी। पूछताछ के दौरान ज्योति ने स्पष्ट किया कि वह आम श्रद्धालुओं की तरह कतार में खड़ी होकर मंदिर दर्शन करने गई थीं। ASP ने यह भी कहा कि हमें उनकी यात्रा में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। यह सिर्फ एक एहतियाती जांच थी, क्योंकि मंदिर क्षेत्र संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें...यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का MP में संदिग्ध मंसूबा, इंदौर-उज्जैन के वीडियो पर हो रही पूछताछ

सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीरें और वीडियो डाले थे

ज्योति ने महाकाल मंदिर दौरे की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किए थे। इसी वजह से पुलिस को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और जांच शुरू की गई। पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि हालांकि कोई सीधा आपत्तिजनक व्यवहार सामने नहीं आया, फिर भी संदिग्ध नेटवर्क की जांच के मद्देनजर यह पूछताछ जरूरी थी।

यह भी पढ़ें...महाकाल नगरी के मुस्लिम इलाके में चला बुलडोजर, मंदिर क्षेत्र से हटाया जा रहा अतिक्रमण

ISI से कनेक्शन

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी केवल मंदिर यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप भी लगे हैं। जांच में सामने आया है कि वह ISI के अधिकारियों के संपर्क में थी, जिनमें पाकिस्तानी हाई कमीशन का अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश भी शामिल है। बताया जा रहा है कि दानिश ने ही ज्योति का वीजा लगवाया, जिसके बाद वह पाकिस्तान गई थी और वहां ISI एजेंट्स के सीधे संपर्क में आई।

सूत्रों के अनुसार, वह व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे माध्यमों से लगातार संपर्क में बनी हुई थी। इसके चलते 13 मई को भारत सरकार ने दानिश को देश छोड़ने का आदेश दे दिया। ज्योति के साथ-साथ अन्य कई संदिग्धों को भी अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है, जिनके तार भी दानिश और ISI नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP Police | blogger | यूट्यूबर गिरफ्तार 

यूट्यूबर गिरफ्तार महाकाल मंदिर ISI Ujjain blogger MP Police ज्योति मल्होत्रा