/sootr/media/media_files/2025/05/21/w4d8cDHcjM3RzKOhJrO5.jpeg)
The sootr
हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संबंध होने और देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि ज्योति ने मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर में वीडियो बनाए थे, जिनमें से कुछ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जबकि कई वीडियो उन्होंने साझा नहीं किए। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ज्योति ने ये वीडियो किनके साथ साझा किए और उनका मकसद क्या था।
उज्जैन और इंदौर के वीडियो बनाए, अपलोड नहीं किए
2024 में ज्योति मल्होत्रा ने उज्जैन और इंदौर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई वीडियो बनाए, जिनमें से कुछ वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए। हालांकि, उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाद बनाए गए वीडियो उन्होंने साझा नहीं किए। इस बात से पुलिस को शक है कि इनमें संवेदनशील जानकारी हो सकती है, जिसे ज्योति ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ साझा किया हो।
महाकाल मंदिर के वीडियो क्यों नहीं किए अपलोड?
ज्योति ने महाकाल मंदिर जाने की बात की थी, लेकिन उस मंदिर के वीडियो उन्होंने अपने चैनल या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड नहीं किए। पुलिस को शक है कि उन्होंने यह वीडियो किसी अन्य व्यक्ति या एजेंसी को भेजे होंगे। इसलिए पुलिस ने इस मामले में गहराई से जांच करने के लिए एसआईटी टीम गठित की है।
खबर यह भी : इंदौर मेट्रो के कर्मचारी बोले- पाकिस्तान जिंदाबाद, एक रात में पूरा भारत साफ
SIT टीम हरियाणा के हिसार भी जाएगी
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक विशेष जांच टीम बनाई गई है, जो उज्जैन से हिसार तक जाएगी और ज्योति से पूछताछ करेगी। इस टीम का उद्देश्य ज्योति द्वारा बनाए गए वीडियो कहां-कहां साझा किए गए, इस बात की जानकारी जुटाना है। इस जांच में ज्योति के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वॉट्सएप चैट का भी विश्लेषण किया जाएगा।
खबर यह भी : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर देशद्रोह का आरोप: मिलेगी फांसी की सजा!, क्या कहता है कानून
ज्योति का यूट्यूब चैनल और यात्रा वीडियो
ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल जिसका नाम ‘ञ्जह्म्ड्ड1द्गद्य 2द्बह्लद्ध छ्वह्र’ है, उस पर उज्जैन और इंदौर की कुछ वीडियो उपलब्ध हैं। एक वीडियो में वह हिसार से उज्जैन तक की रेल यात्रा को दर्शाती हैं, वहीं दूसरे वीडियो में इंदौर से दिल्ली तक की बस यात्रा के अनुभव साझा करती हैं। ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में अपनी यात्राओं के वीडियो बनाती हैं, लेकिन उज्जैन के महाकाल मंदिर के वीडियो नहीं डालने से पुलिस को उनकी मंशा पर संदेह हुआ है।
खबर यह भी : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी भारत की जासूस, पाकिस्तान का ये अधिकारी उठाता था पूरा खर्च
पुलिस को मिला पाकिस्तान कनेक्शन
हरियाणा पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ढ्ढस्ढ्ढ के बीच वॉट्सएप चैट भी बरामद की है। जांच के दौरान पता चला है कि इस एजेंसी के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स और संवेदनशील जानकारियों का डाटा इकठ्ठा किया जा रहा था। फिलहाल, ज्योति हरियाणा पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।