अपने ही गढ़ गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्यों भरनी पड़ी 600 रुपए फीस

गुना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सिंधिया को रात में पीडब्ल्यूडी के सर्किट हाउस में रुकना पड़ गया। PWD के सर्किट हाउस में रुकने के लिए सिंधिया को 600 रुपए देने पड़े। 

author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
दतदत

Jyotiraditya Scindia

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) को गुना के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के लिए रसीद कटवानी पड़ी। सिंधिया ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खाते में 600 रुपए का चालान जमा किया। इसके बाद उन्हें सर्किट हाउस में रुकने की परमिशन मिली। 

ये खबर भी पढ़िए...अजब-गजब इलेक्टोरल बॉन्ड की दुनिया: करोड़ों रुपए कोई ऑफिस में डाल गया, किसी को डाक से मिले

सिंधिया को क्यों देना पड़ गए 600 रुपए ?

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने गुना लोकसभा सीट से टिकट दिया है। इन दिनों सिंधिया गुना लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। यहां उनके रात में रुकने के लिए सर्किट हाउस में व्यवस्था की गई थी। इसी बीच देश में 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। इस वजह से सिंधिया को सर्किट हाउस में रुकने के लिए 600 रुपए की पर्ची कटवानी पड़ी। 

ये खबर भी पढ़िए...Building Permission : घर बनाने की परमिशन के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, सरकार ने कर दी ये बड़ी घोषणा

इतने करोड़ लोग करेंगे वोट

देश में लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha elections 2024 ) में अबकी बार करीब 97 करोड़ वोटर मतदान करेंगे। ये लोग ही भारत को दुनिया में वोट डालने वाले सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों ( Democratic countries ) में से एक बनाते हैं। यह संख्या 2019 के चुनावों से पहले रजिस्टर्ड 89.6 करोड़ लोगों से 8.1 प्रतिशत अधिक है। इस बार कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता (2019 से 6.9 प्रतिशत अधिक) और 47.1 करोड़ महिलाएं (9.3 प्रतिशत अधिक) शामिल हैं। यह देश की आबादी का 66.8 प्रतिशत है। देश में इस बार 21.6 करोड़ 18-29 वर्ष की आयु के मतदाता है। इनकी संख्या कुल मतदाताओं के 22 प्रतिशत से अधिक है।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेसियों के आने से चिंतित बीजेपी कार्यकर्ताओं को बोले कैलाश विजयवर्गीय कलदार सिक्का, कलदार ही रहता है

मध्य प्रदेश में चार चरणों में होगी वोटिंग...

आइए आपको बताते हैं कि किस तारीख को किस लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।

पहला चरण

पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

  • सीधी
  • शहडोल
  • जबलपुर
  • मंडला
  • बालाघाट
  • छिंदवाड़ा

दूसरा चरण

मध्यप्रदेश की इन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग

  • टीकमगढ़
  • दमोह
  • खजुराहो
  •  सतना
  •  रीवा
  •  होशंगाबाद
  • बैतूल

तीसरा चरण

मध्यप्रदेश की इन लोकसभा सीटों पर तीसरा चरण में 07 मई को वोटिंग

  • मुरैना
  •  भिंड
  •  ग्वालियर
  •  गुना            
  • सागर
  • विदिशा
  • भोपाल
  • राजगढ़

चौथा चरण

मध्यप्रदेश की इन लोकसभा सीटों पर चौथा चरण में 13 मई को वोटिंग

  • देवास
  • उज्जैन
  • मदसौर
  • रतलाम
  • धार
Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Loksabha Election 2024