ग्वालियर में वीर सावरकर मार्ग पर सिंधिया छतरी पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पर विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था में खलल पड़ गया। जिसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला रोकना पड़ गया। मामला एसपी तक पहुंचा और फिर इसकी गाज ड्यूटी पर तैनात किए गए टीआई पर गिरी।
सिंधिया को इंतजार कराना TI को पड़ा भारी
सिंधिया के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले पार्किंग में कई गाड़ियां गलत तरीके से लगी थी। मौके पर टीआई जीतेंद्र तोमर की ड्यूटी लगाई गई थी। उन्हें कार्यक्रम में पार्किंग व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात किया गया था।लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे। इस वजह से मुख्यमंत्री मोहन यादव और सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) समेत अन्य मेहमाने के काफिलों को रोकना पड़ा। जिससे समारोह में अव्यवस्था फैल गई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीआई को निलंबित कर दिया।
चंबल को मिली नेशनल टाइगर रिजर्व की सौगात
माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर चंबल क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवपुरी में मध्य प्रदेश के 9वें और देश के 58वें नेशनल टाइगर रिजर्व (National Tiger Reserve) का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पुनर्स्थापन प्रक्रिया (Reintroduction Process) के तहत एक बाघिन को रिजर्व क्षेत्र के मुक्त आवास में छोड़ा गया। यह फैसला राज्य में वन्यजीव संरक्षण (Wildlife Conservation) को बढ़ावा देने और जैव विविधता (Biodiversity) को संरक्षित करने के लिए लिया गया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के B टीम वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, दिग्विजय सिंह की भी एंट्री
पहले ग्रामीणों ने रोका था सिंधिया का काफिला
घटना 9 जनवरी की है तब शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था। जिससे हाइवे पर हजारों वाहनों का जाम लग गया था। यह चक्काजाम दो दिन पहले एक हादसे में घायल हुए बाइक सवार के परिजनों ने हत्या की प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कराने को लेकर था।
चक्काजाम करने वालों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला भी रोक लिया। हालांकि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने चक्काजाम करने वालों की बात सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: माधव टाइगर रिजर्व में बाघिन की एंट्री, सीएम मोहन और सिंधिया ने किया रिलीज
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें