/sootr/media/media_files/2025/06/24/rameshwar-sharma-2025-06-24-12-50-36.jpg)
MP News: भोपाल के कोलार रोड क्षेत्र स्थित अकबरपुर कब्रिस्तान को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जमीअत उलेमा भोपाल ने आरोप लगाया है कि इस वक्फ संपत्ति पर गौशाला बनाने की कोशिश की जा रही है। जमीअत ने इस संबंध में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनव्वर पटेल को ज्ञापन सौंपा है। जमीअत उलेमा की मांग है कि भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराने और बाउंड्री वॉल बनवाई जाए।
21 जून को हुआ था गोशाला का भूमिपूजन
जमीअत के अध्यक्ष हाफिज इस्माइल बैग के अनुसार, कांग्रेस नेता अश्विनी श्रीवास्तव ने कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा जमाया है। कांग्रेस नेता ने 21 जून को वहां क्षेत्र के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को बुलाकर गोशाला का शिलान्यास भी करा लिया। इस्माइल बैग ने कहा कि यह शिलान्यास पुलिस की मौजूदगी में किया गया जबकि वक्फ बोर्ड ने 2019 में ही अश्विनी की किरायेदारी रद्द कर दी थी।
रामेश्वर शर्मा ने उद्घाटन के दौरान दिया था ये बयान
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता अश्विनी श्रीवास्तव उनके पास आए थे और बताया कि उन्हें यह ज़मीन आवंटित की गई है। वे इस ज़मीन पर नि:शुल्क गोशाला बनाना चाहते हैं और यह काम पूरी तरह सेवा भाव से प्रेरित है। शर्मा ने कहा कि उन्हें यह कार्य पुण्य का लगा, इसलिए वे भूमिपूजन में शामिल हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था।
राजनीतिक दबाव में किया गया काम: जमीअत का आरोप
जमीअत उलेमा का आरोप है कि अश्विनी श्रीवास्तव ने राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर यह कार्य करवाया। उन्होंने इसे पूरी तरह अनुचित और वक्फ संपत्ति का उल्लंघन बताया। जमीअत के अनुसार, संगठन पिछले 15 वर्षों से वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून के निर्देश पर लगातार जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें...औरंगजेब की तारीफ करने वाले को कब्रिस्तान भेज देंगे: रामेश्वर शर्मा
कफन में लेटकर किया विरोध
ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने कब्जे को लेकर सोमवार को वक्फ बोर्ड ऑफिस के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक कब्रें बनाई और कफन ओढ़कर जमीन पर लेट गए। प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया अगर कब्रिस्तान पर मॉल और गौशालाएं बनेंगी। तो मौत के बाद हम अपने लोगों को कहां दफनाएंगे? पहले ही राज्य में कब्रिस्तानों की संख्या घट गई है। 189 पंजीकृत कब्रिस्तान थे, आज सिर्फ 22 ही बचे हैं, बाकी पर कब्जा कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें...वक्फ बोर्ड ने 1100 रुपए से अधिक नजराना लेने पर लगाई रोक
वक्फ बोर्ड ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनव्वर पटेल ने ज्ञापन मिलने के बाद जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जमीअत उलेमा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे और हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
MP वक्फ बोर्ड | जमीअत उलेमा के अध्यक्ष | Bhopal