'देश से बाहर निकालना बहुत जरूरी', ये किसके लिए बोल गए कैलाश विजयवर्गीय

दिल्ली पुलिस अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चला रही है, तो मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही अभियान चलाने की संभावना जताई जा रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
social
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली पुलिस अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चला रही है, तो मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही अभियान चलाने की संभावना जताई जा रही है। राज्य के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि जो बांग्लादेशी घुसपैठिए मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में हैं, उन्हें देश से बाहर निकालना जरूरी है। इसके साथ ही, उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की भी जोरदार वकालत की।

कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को पहचान कर उन्हें बाहर भेजना बेहद जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये घुसपैठिए हिन्दू नामों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाते हैं, जिससे उनकी पहचान छिपी रहती है।

अमित शाह का किया समर्थन

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में यह बयान दिया था कि भाजपा यूसीसी को अन्य राज्यों में भी लागू करेगी, और कैलाश विजयवर्गीय ने इसी बात को सही ठहराया। उनका कहना था कि बांग्लादेशी घुसपैठिए सिर्फ सीमावर्ती इलाकों में नहीं हैं, बल्कि ये अन्य राज्यों में भी घुस चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि भाजपा ने पहले ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर दिया है और अब इसे सभी राज्यों में लागू किया जाएगा।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी को बताया थोड़ी नादान

'फर्जी आधार कार्ड बनावा राखा हैं'

कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि इन घुसपैठियों ने हिन्दू नामों का इस्तेमाल कर अपने आधार कार्ड बनवाए हैं, और इसलिए यह जरूरी है कि यूसीसी लागू हो ताकि ऐसे घुसपैठियों को पहचाना जा सके और उन्हें बाहर निकाला जा सके।

sankalp 2025

विजयवर्गीय का MP से दिल्ली तक निशाना, जानें धारा-370 पर क्या बोले?

जनवरी से लागू होगा यूसीसी

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि जनवरी से उनके राज्य में समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी, और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं इस कदम के साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उत्तराखंड सरकार मध्य प्रदेश MP News बांग्लादेश BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय MP कैलाश विजयवर्गीय अमित शाह मध्य प्रदेश बीजेपी यूजीसी एमपी न्यूज