/sootr/media/media_files/2024/12/04/KoaC7VRUjo5WdeJmtlos.jpg)
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सीएम डॉ. मोहन यादव के बीच दूरियों को लेकर चलने वाले कयास एक बार फिर दूर हो रहे हैं। लगातार एक के बाद एक कैबिनेट मीटिंग में विजयवर्गीय के नहीं आने के बाद से लगातार सुगबुगाहट चल रही थी। इसे खुद विजयवर्गीय ने उस समय दूर किया जब वह लंबे समय बाद 20 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे और इसे लेकर अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया।
मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
फिर ब्रीफिंग नहीं लेने पर उठे सवाल
लेकिन उस दिन उन्होंने मीटिंग की मीडिया ब्रीफिंग नहीं की थी। इसे लेकर फिर कयास लगने लगे। लेकिन 4 दिसंबर को हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान ना केवल मंत्री विजयवर्गीय इसमें शामिल हुए, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने 19 मिनट मीटिंग को लेकर मीडिया को ब्रीफिंग भी दी और मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
54 नेताओं के केस होंगे वापस, लिस्ट में मंत्री-विधायक के नाम भी
डिप्टी सीएम शुक्ल दे रहे थे देने
वहीं विजयवर्गीय के कैबिनेट मीटिंग में नहीं आने के दौरान ब्रीफिंग देने का काम डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला द्वारा किया जा रहा था। उसके पहले यह काम मंत्री विजयवर्गीय ही कर रहे थे और अब एक बार फिर उन्होंने ही इसे शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मंत्री विजयवर्गीय लंबे समय तक महाराष्ट्र में रहे। इस दौरान वह लगातार कैबिनेट मीटिंग में नहीं आए। इसके बाद से ही उनके और सीएम के बीच में दूरियां आने के कयास लगाए जाते रहे, जिन्हें फिलहाल मंत्री विजयवर्गीय ने शांत किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक