/sootr/media/media_files/2024/12/04/4pyKyacuqURxbmQJElMr.jpg)
CG BJP Government : छत्तीसगढ़ की साय सरकार अपने नेताओं के केस खत्म करने की तैयारी कर रही है। बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज राजनीतिक प्रकरण को सरकार वापस लेगी। इसके लिए सरकार ने 54 नेताओं के नाम का लिस्ट बनाया है। इस लिस्ट में मंत्री, विधायक के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बीजेपी नेताओं पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ करने और अफसरों से विवाद करने का आरोप लगाकर अलग-अलग जिलों में 134 से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
54 नेताओं के नामों का लिस्ट तैयार
साय कैबिनेट की बैठक में मंत्रिपरिषद की उप समिति ने प्रकरणों को खत्म करने की सिफारिश की थी। बीजेपी के जिन नेताओं के केस वापस लिए जाएंगे उनमें मंत्री, विधायक से लेकर राज्य स्तर और जिला स्तर के नेता शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि सिर्फ बड़े नेताओं के केस वापस लिए जा रहे हैं, कार्यकर्ताओं के केस भी खत्म करें।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन नेताओं के केस खत्म किए जाएंगे उनमें विधायक और मंत्री भी शामिल हैं। मंत्री दयालदास बघेल, शकुंतला पोर्ते, उद्धेश्वरी पैकरा, सुशांत शुक्ला, कृष्णकांत चंद्र, योगेश्वर राजू सिन्हा, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन और सौरभ सिंह जैसे सीनियर लीडर समेत प्रदेश और जिला स्तर के 54 नेता शामिल हैं।
भूपेश कार्यकाल में बीजेपी नेताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर
मामले में बीजेपी नेता केदार गुप्त ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में भ्रष्टाचार और प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी हो रही थी। इसके विरोध में बीजेपी के नेता तत्कालीन सरकार का बहिष्कार करने जब सड़कों पर उतरते थे, तो उनके खिलाफ एफआईआर करवाकर धमकी दी जाती थी। बीजेपी सरकार आने के बाद जनता के लिए काम करने वाले बीजेपी के नेता-कार्यकर्ताओं पर लगे झूठे मामलों को खत्म करने की प्रक्रिया की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता
FAQ
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना