54 नेताओं के केस होंगे वापस, लिस्ट में मंत्री-विधायक के नाम भी
CG BJP Government : छत्तीसगढ़ की साय सरकार अपने नेताओं के केस खत्म करने की तैयारी कर रही है। बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज राजनीतिक प्रकरण को सरकार वापस लेगी।
CG BJP Government : छत्तीसगढ़ की साय सरकार अपने नेताओं के केस खत्म करने की तैयारी कर रही है। बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज राजनीतिक प्रकरण को सरकार वापस लेगी। इसके लिए सरकार ने 54 नेताओं के नाम का लिस्ट बनाया है। इस लिस्ट में मंत्री, विधायक के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बीजेपी नेताओं पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ करने और अफसरों से विवाद करने का आरोप लगाकर अलग-अलग जिलों में 134 से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।
साय कैबिनेट की बैठक में मंत्रिपरिषद की उप समिति ने प्रकरणों को खत्म करने की सिफारिश की थी। बीजेपी के जिन नेताओं के केस वापस लिए जाएंगे उनमें मंत्री, विधायक से लेकर राज्य स्तर और जिला स्तर के नेता शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि सिर्फ बड़े नेताओं के केस वापस लिए जा रहे हैं, कार्यकर्ताओं के केस भी खत्म करें।
गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन नेताओं के केस खत्म किए जाएंगे उनमें विधायक और मंत्री भी शामिल हैं। मंत्री दयालदास बघेल, शकुंतला पोर्ते, उद्धेश्वरी पैकरा, सुशांत शुक्ला, कृष्णकांत चंद्र, योगेश्वर राजू सिन्हा, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन और सौरभ सिंह जैसे सीनियर लीडर समेत प्रदेश और जिला स्तर के 54 नेता शामिल हैं।
भूपेश कार्यकाल में बीजेपी नेताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर
मामले में बीजेपी नेता केदार गुप्त ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में भ्रष्टाचार और प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी हो रही थी। इसके विरोध में बीजेपी के नेता तत्कालीन सरकार का बहिष्कार करने जब सड़कों पर उतरते थे, तो उनके खिलाफ एफआईआर करवाकर धमकी दी जाती थी। बीजेपी सरकार आने के बाद जनता के लिए काम करने वाले बीजेपी के नेता-कार्यकर्ताओं पर लगे झूठे मामलों को खत्म करने की प्रक्रिया की जा रही है।
कितने बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है?
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने 54 बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज प्रकरणों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें मंत्री, विधायक, और जिला स्तर के नेता शामिल हैं।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बीजेपी नेताओं पर किस प्रकार के आरोप लगाए गए थे?
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बीजेपी नेताओं पर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, तोड़फोड़ करने और अफसरों से विवाद करने जैसे आरोप लगाकर 134 से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।
इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी की क्या राय है?
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार केवल बड़े नेताओं के केस वापस ले रही है और पार्टी के कार्यकर्ताओं के मामलों को नजरअंदाज कर रही है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि भूपेश बघेल सरकार ने राजनीतिक द्वेष से झूठे केस दर्ज किए थे, जिन्हें अब खत्म किया जा रहा है।