मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का X अकाउंट हैक करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि बाद में मंत्री विजयवर्गीय के अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। बीती रात करीब 12 बजे हैकर्स ने उनके अकाउंट से पोस्ट भी किया। यह पोस्ट क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट से जुड़ा था। वहीं, इस दौरान हॉकी इंडिया का आधिकारिक X अकाउंट समेत कई अकाउंट और भी हैक हुए थे। हालांकि कुछ देर बाद ही सभी अकाउंट रिस्टोर हो गए।
हैकर्स ने किया ये पोस्ट
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के X अकाउंट से हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी के प्रमोशन से जुड़े कुछ पोस्ट किए गए। पोस्ट में हैकर्स ने लिखा, यह अकाउंट अब हमारे कब्जे में है। हम जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं, उस पर एक टोकन एड्रेस पब्लिश करते हैं और इसके जरिए प्रोफिट कमाते हैं। आपको बता दें कि थर्ड पार्टी ऐप्स के मंत्री विजयवर्गीय के X अकाउंट को हैक करने की कोशिश की गई थी।
अंग्रेजी में था पोस्ट
THIS IS HACKED ACCOUNT!! INTRODUCING SHACKED ON SOLANA. on each account we hack we publish the token address so we pump it and make profits together
CA: 9ydCjcbvD4ugNjBufjn1jeU9U1pPNiUMRbwFTj7UzgTi. BUY NOW!
2021 में पीएम मोदी का X अकाउंट हो चुका है हैक
बता दें 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का X अकाउंट हैक हो गया था। पीएमओ ने इसकी जानकारी दी थी। इसके साथ ही पीएमओ ने कहा कि हैक होने के बाद किए गए सभी ट्वीट को इग्नोर किया जाए। आपको बता दें कि उस दौरान क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा पोस्ट ही हैकर्स ने किया था। बिटकॉइन को भारत में कानूनी मान्यता देने की बात पोस्ट में लिखी थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक