MP News: शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा से बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार नए विवाद की वजह उनकी फेसबुक पोस्ट पर आया एक कमेंट है। कमेंट आने के बाद हुए फोन कॉल पर कथित तौर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ग्रामीण को कमेंट हटाने के लिए कह रहे हैं। दरअसल कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के तिलावद गांव के निवासी हरिओम पटेल ने विधायक के सोशल मीडिया पोस्ट पर विकास कार्यों को लेकर नाराजगी जताई, लेकिन ये टिप्पणी विधायक को नागवार गुजरी और मामला सोशल मीडिया से निकलकर सीधे फोन कॉल पर तीखी नोकझोंक में तब्दील हो गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट किया था। इस पोस्ट पर तिलावद गांव के निवासी हरिओम पटेल ने कमेंट करते हुए लिखा कि विधायक जी आपने हमारे गांव तिलावद के लिए कुछ नहीं किया, जबकि गांववासियों ने आपको भरपूर वोट दिए थे। हरिओम का यह कमेंट विधायक को पसंद नहीं आया। इसके बाद विधायक घनश्याम चंद्रवंशी (bjp mla) की ओर से हरिओम पटेल को फोन किया गया। आइए जानते इस फोन कॉल में क्या बातचीत हुई।
/sootr/media/media_files/2025/04/22/kWQX7VSqy55aeUpIrTgt.jpeg)
ऑडियो वायरल में क्या बातचीत हुई
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- कौन बोल रहे हैं.
हरिओम पटेल- हरिओम पटेल बोल रहा हूं, तिलावद से.
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- फेसबुक ने कमेंट आपने किया है, क्या तकलीफ है आपको..मालूम है गांव में क्या हुआ है और क्या दिया है क्या नहीं
हरिओम पटेल- हां जी मैंने किया है, मैं गांव में रहता हूं..मुझे मालूम है क्या दिया है क्या नहीं..
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- पहले पता करो क्या दिया है क्या नहीं, और फेसबुक से कमेंट हटाओ...
हरिओम पटेल- कमेंट नहीं हटाऊंगा, पता कर लिया है आपने कुछ भी नहीं दिया केवल भाषण दिया है...करलो जो करना है...
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- नेतागिरी मतकरना मेरे, 10 लाख का टीनसेड दिया और क्या खजाना दे दूं.
हरिओम पटेल- कुछ काम तो हुआ नहीं फिर..
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- छड़ी घुमा के काम कराऊं क्या, पता है काम कैसे होता है..तुमने लिखा कैसे
हरिओम पटेल- छड़ी घुमा दो...विधायक को नहीं लिखूं तो किसको लिखूं...स्वतंत्र है भारत मैं लिख सकता हूं...
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- काहे का स्वतंत्र है..मैं बताऊंगा क्या स्वतंत्र है... करता हूं तुम्हें अभी ठीक
हरिओम पटेल- ठीक है जो करना है करलो...
यह भी पढ़ें...इंदौर में विधायक ने मारी गेंद और फूट गई सितौलिया, बच्चों ने खेली लंगड़ी तो बुजुर्गों ने घुमाए लट्टू
टीआई ने हरिओम पटेल को किया फोन
इसके बाद अवंतिपुर बड़ोदिया के SI टीएस डवोलिया ने विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीण हरिओम पटेल को फोन किया। हरिओम पटेल ने बताया कि टीआई ने फोन विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को दे दिया जिसके बाद विधायक ने गाली गलौज की और धमकी दी। अब इस मामले में हरिओम पटेल ने विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है।
द सूत्र इस ऑडियो की पुष्टी नहीं करता
विवादित ऑडियो को लेकर अब तक विधायक घनश्याम चंद्रवंशी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस वायरल ऑडियो की पुष्टि द सूत्र नहीं करता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद विधायक चंद्रवंशी की जनता से संवाद शैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें...इंदौर में मंत्री विजयवर्गीय, महापौर, सांसद के मेट्रो सफर में दूसरे मंत्री, विधायक को बुलाया ही नहीं
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
आईना दिखाया तो धमकी देने लगे कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, बोले- नेतागिरी मत करना मेरे से…
कालापीपल विधायक के फेसबुक पर कमेंट करने पर ग्रामीण से बदतमीजी वाली बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस कथित ऑडियो में विधायक जी कह रहे हैं कि नेतागिरी मत करना मेरे से।
MP News: शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा से बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार नए विवाद की वजह उनकी फेसबुक पोस्ट पर आया एक कमेंट है। कमेंट आने के बाद हुए फोन कॉल पर कथित तौर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ग्रामीण को कमेंट हटाने के लिए कह रहे हैं। दरअसल कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के तिलावद गांव के निवासी हरिओम पटेल ने विधायक के सोशल मीडिया पोस्ट पर विकास कार्यों को लेकर नाराजगी जताई, लेकिन ये टिप्पणी विधायक को नागवार गुजरी और मामला सोशल मीडिया से निकलकर सीधे फोन कॉल पर तीखी नोकझोंक में तब्दील हो गया।
क्या है पूरा मामला
ऑडियो वायरल में क्या बातचीत हुई
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- कौन बोल रहे हैं.
हरिओम पटेल- हरिओम पटेल बोल रहा हूं, तिलावद से.
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- फेसबुक ने कमेंट आपने किया है, क्या तकलीफ है आपको..मालूम है गांव में क्या हुआ है और क्या दिया है क्या नहीं
हरिओम पटेल- हां जी मैंने किया है, मैं गांव में रहता हूं..मुझे मालूम है क्या दिया है क्या नहीं..
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- पहले पता करो क्या दिया है क्या नहीं, और फेसबुक से कमेंट हटाओ...
हरिओम पटेल- कमेंट नहीं हटाऊंगा, पता कर लिया है आपने कुछ भी नहीं दिया केवल भाषण दिया है...करलो जो करना है...
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- नेतागिरी मतकरना मेरे, 10 लाख का टीनसेड दिया और क्या खजाना दे दूं.
हरिओम पटेल- कुछ काम तो हुआ नहीं फिर..
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- छड़ी घुमा के काम कराऊं क्या, पता है काम कैसे होता है..तुमने लिखा कैसे
हरिओम पटेल- छड़ी घुमा दो...विधायक को नहीं लिखूं तो किसको लिखूं...स्वतंत्र है भारत मैं लिख सकता हूं...
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी- काहे का स्वतंत्र है..मैं बताऊंगा क्या स्वतंत्र है... करता हूं तुम्हें अभी ठीक
हरिओम पटेल- ठीक है जो करना है करलो...
यह भी पढ़ें...इंदौर में विधायक ने मारी गेंद और फूट गई सितौलिया, बच्चों ने खेली लंगड़ी तो बुजुर्गों ने घुमाए लट्टू
टीआई ने हरिओम पटेल को किया फोन
इसके बाद अवंतिपुर बड़ोदिया के SI टीएस डवोलिया ने विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीण हरिओम पटेल को फोन किया। हरिओम पटेल ने बताया कि टीआई ने फोन विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को दे दिया जिसके बाद विधायक ने गाली गलौज की और धमकी दी। अब इस मामले में हरिओम पटेल ने विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है।
द सूत्र इस ऑडियो की पुष्टी नहीं करता
विवादित ऑडियो को लेकर अब तक विधायक घनश्याम चंद्रवंशी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस वायरल ऑडियो की पुष्टि द सूत्र नहीं करता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद विधायक चंद्रवंशी की जनता से संवाद शैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें...इंदौर में मंत्री विजयवर्गीय, महापौर, सांसद के मेट्रो सफर में दूसरे मंत्री, विधायक को बुलाया ही नहीं
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें