BHOPAL. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'द सूत्र' के अभियान का समर्थन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले मध्यप्रदेश के दो खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, प्रदेश के दो खिलाड़ियों रुबीना फ्रांसिस और कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतकर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मैं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से अनुरोध करता हूं कि ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद की तरह इन्हें भी 1-1 करोड़ रुपए सम्मान राशि देने की घोषणा की जाए।
प्रदेश के दो खिलाड़ियों रुबीना फ़्रांसिस और कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 20, 2024
मैं @DrMohanYadav51 जी से अनुरोध करता हूँ कि ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद की तरह इन्हें भी 1 करोड़ रु सम्मान राशि देने की घोषणा की जाए। https://t.co/y1G22oJ1Zj
आपको बता दें, इस बार पैरालंपिक में भारत ने अपना अभियान 29 मेडल के साथ खत्म किया है। इसमें दो तमगे यानी दो पदक मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दिलाए हैं। जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस और सीहोर के 'लाल' कपिल परमार ने पैरालंपिक में मेडल जीतकर मध्यप्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा किया है। रुबीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल की एसएच-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, सीहोर के कपिल परमार ने जूडो की मेंस जे-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है।
प्रोत्साहन राशि और नौकरी की मांग
इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मान राशि दिए जाने को लेकर 'द सूत्र' के अभियान को समर्थन मिल रहा है। खुद कपिल और रुबीना का भी कहना है कि उन्हें सरकार की ओर से सम्मान राशि और नौकरी मिलनी चाहिए।
कपिल ने कहा- प्रोत्साहन मिलेगा तो और खिलाड़ी आएंगे आगे
'द सूत्र' से बातचीत में पदक विजेता कपिल परमार ने कहा, अब तक हमें प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा क्यों नहीं हुई... यह मैं नहीं कह सकता। हां, इतना जरूर है कि हमें प्रोत्साहन मिलेगा तो आगे और भी खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्हें लगेगा कि सरकार कुछ कर रही है। कपिल का कहना है कि यदि हमें भी 'ए ग्रेड' की नौकरी मिल जाएगी तो भविष्य संवर जाएगा। नौकरी रहेगी तो सहारा रहेगा।
रुबीना बोलीं- उम्मीद है कि सरकार जल्द कुछ करेगी
वहीं, रुबीना फ्रांसिस का कहना है कि प्रदेश सरकार ने हमारे लिए अब तक कोई घोषणा नहीं की है। मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द इस मामले में कुछ करेगी। उन्होंने कहा, यदि गवर्मेंट खिलाड़ियों को सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि देगी तो कई खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि वे इस मामले को देखें।
पीएम, सीएम और मंत्री सब दे चुके बधाई
यहां उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और सभी मंत्री कपिल और रुबीना के खेल कौशल की तारीफ कर चुके हैं। दोनों को बधाई दे चुके हैं... उज्ज्वल भविष्य की कामना कर चुके हैं...। अब यही सवाल है कि प्रदेश सरकार इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि और नौकरी देने का ऐलान कब देगी?
विवेक के साथ रुबीना और कपिल को मिले ईनाम
खेल प्रेमियों का कहना है कि जब सरकार ने देश के प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (इटारसी) को एक करोड़ रुपए की राशि बतौर प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है तो पैरालंपिक में पदक जीतने वाली जबलपुर की रुबीना और सीहोर के कपिल को आर्थिक प्रोत्साहन क्यों नहीं मिलना चाहिए? उनकी जीत तो और भी बड़ी है।
ये खबर भी पढ़िए...Paris Paralympics 2024 : पेरिस में बन गया इतिहास, एक दिन में भारत ने जीते 8 मेडल