कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की चेन्नई निगम को सलाह सफाई सीखने यूरोप नहीं इंदौर जाओ

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों को सलाह दी है कि वे यूरोप से कचरा प्रबंधन (SWM) की तकनीकें सीखने के बजाय मध्य प्रदेश के इंदौर से सीखें।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के एक बयान ने चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों को जहां कठघरे में ला दिया, वहीं इंदौर का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्वच्छ छवि के लिए उभर कर आया है। उन्होंने चेन्नई के अधिकारियों को सीधे सीख दे डाली कि यूरोप से कचरा प्रबंधन सीखने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके लिए इंदौर उपयुक्त है।

इसलिए दी सलाह 

दरअसल, चेन्नई नगर निगम की ओर से नम्मा चेन्नई के ट्विटर पर ट्वीट हुआ कि – चेन्नई के अधिकारी मई में कचरा प्रबंधन तकनीकों का अध्ययन करने के लिए यूरोप का दौरा करेंगे, विश्व बैंक स्वच्छ कचरा प्रबंधन का अध्ययन करने के लिए बार्सिलोना जैसे शहरों में चेन्नई के अधिकारियों की यात्रा का समर्थन करेगा। इससे तमिलनाडु को स्थानीय डंप यार्डों पर विरोध के बीच बेहतर समाधान अपनाने में मदद मिल सकती है। 

खबर यह भी...Cleanest City : इंदौर को सफाई में 8वीं बार नंबर-1 बनाने के लिए विजिबल क्लीननेस पर फोकस

फिर आया चिदंबरम का सुझाव  

इस ट्वीट के बाद इसका विरोध शुरू हो गया, लोगों ने तंज किया कि छुट्टियां बिताने के लिए स्पेन सही जगह है। कुछ ने इसे पैसों की बर्बादी बताया, कुछ ने इंदौर जाने की सलाह दी। वहीं चिदंबरम ने कहा कि – चेन्नई के अधिकारी कचरा प्रबंधन सीखने के लिए यूरोप नहीं, मप्र के इंदौर जाएं। चेन्नई में कचरे की खराब हालत, आवारा कुत्ते, टूटे फुटपाथ, गड्ढे शहर की पहचान बन गई है।  

खबर यह भी...Cleanest city : इंदौर में स्वच्छता सर्वे के लिए आ रही टीम, 8वीं बार ऐसे बनेंगे नंबर 1

देश भर के अधिकारी आते हैं इंदौर

इंदौर सफाई में लगातार सात बार से नंबर वन है और आठवीं बार भी दावा पुख्ता है। सफाई में इंदौर ने कई इनोवेशन किए हैं और अब सफाई गुरु बनकर उभरा है। देश के अधिकारी लगातार इंदौर का दौरा करते हैं और सफाई मंत्र सीखते हैं। सफाई के चलते तत्कालीन निगमायुक्त आशीष सिंह को केबीसी में अमिताभ बच्चन ने बुलाया था, दिल्ली के तत्कालीन सांसद व इंडियन क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच गौतम गंभीर ने भी उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया था। इसलिए अब चिदंबरम ने यह सीख चेन्नई को दी है कि यूरोप नहीं इंदौर से ही सीख लो।

thesootr links

कार्ति चिदंबरम इंदौर Indore News cleanest city indore India cleanest city Indore चेन्नई इंदौर सफाई में नंबर-1