लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 हुई! सुनकर जुटी महिलाओं की भीड़, हो गया हंगामा

कटनी में लाड़ली बहना योजना की राशि तीन हजार होने की अफवाह के बाद कलेक्ट्रेट में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारियों ने कहा कि ये सब अफवाह है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
katni-ladli-behna-yojana-rumor-collectorate-crowd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • लाड़ली बहना योजना की राशि तीन हजार रुपए होने की गलत सूचना के बाद कटनी कलेक्ट्रेट में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी।
  • फॉर्म जमा करने की होड़ में महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की हुई और घंटों हंगामा चला।
  • योजना से वंचित महिलाएं नाम जुड़वाने की आस में सुबह से ही लंबी लाइनों में खड़ी रहीं।
  • अपर कलेक्टर और एसडीएम ने महिलाओं को बताया कि राशि बढ़ाने का कोई सरकारी आदेश नहीं आया है।
  • प्रशासन ने फिलहाल सभी आए हुए आवेदन ले लिए हैं, लेकिन नए पोर्टल खुलने की बात को खारिज कर दिया है।

News In Detail

Katni News. मध्य प्रदेश सरकार की सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर आज कटनी कलेक्ट्रेट में जबरदस्त गहमागहमी हो गई। एक छोटी सी अफवाह ने सैकड़ों महिलाओं को घर से निकलने पर मजबूर कर दिया, जिससे कलेक्ट्रेट परिसर मेले जैसा नजर आने लगा। फॉर्म जमा करने की हड़बड़ी में महिलाओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी घंटों तक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

तीन हजार रुपए मिलने की उड़ी अफवाह

दरअसल, पूरे जिले में यह बात तेजी से फैल गई कि लाड़ली बहना योजना की राशि अब 1500 रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए की जा रही है। अफवाह यह भी थी कि इसके लिए नए सिरे से आवेदन करना जरूरी है। साथ ही, जिन महिलाओं के नाम अब तक नहीं जुड़े हैं, उन्हें भी नाम जुड़वाने का यह आखिरी मौका बताया गया। बस फिर क्या था, मंगलवार 20 जनवरी की सुबह से ही ग्रामीण और शहरी इलाकों से महिलाओं का हुजूम कलेक्ट्रेट पहुंचने लगा।

लाड़ली बहनों का फूटा गुस्सा 

कलेक्ट्रेट की आवक-जावक शाखा के बाहर देखते ही देखते लंबी कतारें लग गईं। घंटों धूप में खड़ी महिलाओं का सब्र तब, जवाब देने लगा जब धक्का-मुक्की शुरू हुई। कतार में खड़ी बविता वर्मा और सविता केवट ने बताया कि वे योजना की शुरुआत से ही लाभ पाने का इंतजार कर रही हैं। 

वहीं, रिया साहू और ललिता वंशकार जैसी महिलाओं ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया। ललिता  ने कहा- हम सुबह से लाइन में हैं। अधिकारियों ने फॉर्म तो ले लिए लेकिन कोई रसीद नहीं दी। अधिकारी अब इसे महज अफवाह बता रहे हैं।

प्रशासनिक अमले ने संभाला मोर्चा

जैसे-जैसे भीड़ और हंगामा बढ़ने लगा, अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, एसडीएम और अन्य बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने महिलाओं को समझाया कि सरकार की ओर से राशि बढ़ाने या नए पोर्टल खोलने का कोई भी आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए महिलाओं को शांति से घर लौटने की अपील की।

अपर कलेक्टर का कहना है

अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र ने कहा कि- कलेक्ट्रेट में उमड़ी भीड़ पूरी तरह से भ्रामक सूचना के कारण थी। उन्होंने बताया, किसी ने अफवाह फैला दी थी कि राशि बढ़ाई जा रही है और नए आवेदन जरूरी हैं। हमने महिलाओं को समझाने की कोशिश की है कि फिलहाल शासन की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, जो महिलाएं आवेदन लेकर आई थीं, उनके आवेदन प्राप्त कर लिए गए हैं, लेकिन वर्तमान में नया रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद है।

Sootr Alert

सरकार ने ऐसी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, कि लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रुपए से बढ़कर तीन हजार होने वाली है। ऐसी झूठी अफवाहों में पड़ने से बचें। इस योजना से जुड़ी हर अपडेट द सूत्र आपके लिए सबसे पहले लाएगा। 

लाड़ली बहना योजना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें....

लाड़ली बहना योजना: 32वीं किस्त नर्मदापुरम के माखननगर से सीएम भेजेंगे राशि

शराब घोटाले की आरोपी तीन कंपनियों से खरीदी शराब, 7 हजार करोड़ की कमाई में शुद्ध बचत सिर्फ 14 करोड़

लाड़ली बहना योजना : इस तारीख को आएगी 32वीं किस्त

लाड़ली बहना योजना : आज बहनों के खातों में आएंगे 1500 रुपए, सीएम छतरपुर में ट्रांसफर करेंगे राशि

लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार Katni News Katni लाड़ली बहनों कटनी कलेक्ट्रेट
Advertisment