/sootr/media/media_files/2025/02/07/Mj8EzzIhWjhaWoTBmY6s.jpg)
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहते हैं और इस बार भी उन्होंने एक विवादित बयान दिया। BJP को वोट न देने वालों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वोट देते समय इन्हें न जाने पाकिस्तान की माता आ जाती है, ये लोग BJP को वोट नहीं देते हैं, लेकिन गेहूं लेने सबसे पहले आ जाते हैं। भइया ये देश आपका है।" इस बयान ने एक बार फिर राजनेताओं और नागरिकों के बीच बहस को जन्म दिया है।
'हम किसी को छांटते नहीं हैं'
मंत्री वर्मा ने अपने बयान के साथ ही यह भी कहा कि कोई भी वर्ग का व्यक्ति हो, वह हिंदुस्तानी है। हम किसी को छांटते नहीं हैं, हम देश के लिए काम करते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि BJP ने ही अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था। इस बयान से वर्मा ने यह संदेश देने की कोशिश की कि पार्टी किसी भी वर्ग के व्यक्ति से भेदभाव नहीं करती है और देश की सेवा में विश्वास रखती है।
खबर यह भी...सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- MP में शराब की दुकानें होंगी बंद, दूध की खुलेंगी
शहीद नायक जितेंद्र कुमार का सम्मान समारोह
राजस्व मंत्री वर्मा सीहोर जिले के ग्राम धामंदा में शहीद नायक जितेंद्र कुमार की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। इस मौके पर शहीद नायक की याद में 10 लाख रुपए की लागत से स्मारक का निर्माण किया गया था। वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए शहीद नायक और उनके परिवार के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सैनिकों के बलिदान के कारण ही हम सभी चैन की नींद सो पा रहे हैं और देश सुरक्षित है।
खबर यह भी...सौरभ शर्मा केस: जीतू पटवारी ने लोकायुक्त की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
शहीद के परिजनों को सम्मानित किया
इस अवसर पर वर्मा ने शहीद नायक जितेंद्र कुमार की पत्नी और माता-पिता को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। शहीद नायक 8 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इस दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की ताकत में बढ़ोतरी की बात की और सरकार के "सबका साथ, सबका विकास" के दृष्टिकोण को भी साझा किया।
खबर यह भी...बागेश्वर धाम जा सकते हैं पीएम मोदी, धीरेंद्र शास्त्री ने दिया न्योता
पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना की ताकत बढ़ी
मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना को सामरिक दृष्टि से और अधिक सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर बताया कि सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है और देश की प्रगति की दिशा में काम करने का वचनबद्ध है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक