सौरभ शर्मा केस: जीतू पटवारी ने लोकायुक्त की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

सौरभ शर्मा मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने इस मामले में निष्पक्ष और जांच की मांग की है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Saurabh Sharma Case PCC Chief Jitu Patwari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में कांग्रेस लगातार हमलावर बनी हुई है। अब कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लोकायुक्त पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि लोकायुक्त पुलिस का व्यवहार इस मामले में बदल रहा है, जिससे जनता में यह धारणा बन रही है कि मामले को रफा-दफा किया जा सकता है। जीतू पटवारी ने लोकायुक्त से मांग की है कि इस मामले में ईमानदारी से जांच की जाए और वास्तविक अपराधियों को सामने लाया जाए।

क्या कार्रवाई कर रही लोकायुक्त पुलिस?

सौरभ शर्मा के मामले में कांग्रेस ने लोकायुक्त पुलिस पर सवाल उठाए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मामले पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "इस मामले में 54 किलो सोना, कई किलो चांदी, करोड़ों रुपए कैश और अकूत संपत्ति बरामद हुई है, लेकिन लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई से यह प्रतीत हो रहा है कि मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता में यह धारणा बन रही है कि लोकायुक्त का उद्देश्य मामले को रफा-दफा करना है।" पटवारी ने यह भी कहा कि लोकायुक्त एक निष्पक्ष संस्था है और मध्य प्रदेश की जनता का भरोसा इस पर होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...

कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से ईडी की पूछताछ, चेतन-शरद से बाद में होंगे सवाल-जवाब

असली अपराधियों को सामने लाने की मांग

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि "यह मामला बहुत बड़ा है और इसमें जखीरा बरामद हुआ है, लेकिन लोकायुक्त के व्यवहार से यह लगता है कि पूरा मामला दबाया जा रहा है। उन्होंने लोकायुक्त से पूछा गया कि वह डायरी कहां है, जिसकी शुरुआत में बात की गई थी? क्या यह मामूली घटना है या इसके पीछे और बड़े अपराधी हैं?" उन्होंने कहा क्या तालाब की यही छोटा मछली है या इसके पीछे बड़े बड़े मगरमच्छ हैं। उन मगरमच्छों को कौन पकड़ेगा। लोकायुक्त का काम करने का तरीका बदला है और ये बात संदेह पैदा करती है। ये न एजेंसी के लिए न ही मध्य प्रदेश की सेहत के लिए अच्छा है। हम चाहते हैं कि ईमानदारी से मूल अपराधियों को सामने लाया जाए’।

ये खबर भी पढ़ें...

सौरभ शर्मा मामले में क्या एजेंसियां दोषियों को दिला पाएंगी सजा : उमा भारती

पूछताछ में सौरभ शर्मा ने नहीं खोला मुंह

दरअसल, करोड़ों रुपए की काली कमाई करने वाले परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद अदालत ने सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। लेकिन अब तक सौरभ शर्मा ने पूछताछ में अपना मुंह नहीं खोला है। सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस सौरभ शर्मा का नार्को टेस्ट भी कर सकती है, ताकि मामले की गहराई तक पहुंचा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें...

सौरभ शर्मा की बेनामी प्रॉपर्टी पर 30 से अधिक लोगों को नोटिस

निष्पक्ष और ईमानदार जांच की मांग

जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष और ईमानदार जांच की मांग की। पटवारी का आरोप है कि लोकायुक्त मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है और इससे जनता में संदेह पैदा हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

सौरभ शर्मा ने काली कमाई से खरीदी कई प्रॉपर्टी, रिश्तेदारों के नाम पर करवाई रजिस्ट्री

भोपाल न्यूज लोकायुक्त पुलिस सौरभ शर्मा कांग्रेस PCC Chief Jitu Patwari Bhopal News मध्य प्रदेश एमपी न्यूज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी