कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से ईडी की पूछताछ, चेतन-शरद से बाद में होंगे सवाल-जवाब

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मध्यप्रदेश के भोपाल केंद्रीय जेल पहुंची है. जहां पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ की जा रही है। तीन अफसरों की टीम सुबह करीब 11 बजे से सौरभ से पूछताछ कर रही है।

Advertisment
author-image
Manya Jain
New Update
SAURABH SHARMA BHOPAL CASE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Saurabh Sharma Bhopal Case : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मध्यप्रदेश के भोपाल केंद्रीय जेल पहुंची है। जहां पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ की जा रही है। बता दें पहले से ही जेल में तीन अफसरों की टीम सुबह करीब 11 बजे से सौरभ से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में सौरभ शर्मा से इनकम सोर्स, इनौवा कार में मिले 52 किलो गोल्ड, 11 करोड़ रुपए कैश और प्रॉपर्टी की जानकारी ली जा रही है।   

सौरभ के सहयोगी से नहीं होगी पूछताछ 

जानकारी के मुताबिक इसी जेल में सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन और शरद जायसवाल भी मौजूद है। हालांकि दोनों से फिलहाल कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह और शरद जायसवाल को बीते मंगलवार दोपहर 12 बजे लोकायुक्त कोर्ट में पेश किया गया था। जहां करीब एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद जज आरपी मिश्रा ने तीनों को अगली 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल में तीनों आरोपियों को अलग-अलग बैराक में रखा गया है। 

ये भी पढ़ें - सरकारी टीचर के घर EOW की रेड, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद कार्रवाई

राहुल द्रविड़ के दोस्त की हार्ट अटैक से मौत, जैन धर्म परंपरा निभाने गोली नहीं खाई

कोर्ट में पेश करने की पूरी टाइमलाइन 

  • 10 बजे: लोकायुक्त की टीम सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को मेडिकल के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची। 
  • 10:50 बजे: तीनों को हमीदिया अस्पताल से मेडिकल के बाद कोर्ट के लिए रवाना किया। 
  • 11:41 बजे: कोर्ट के पिछले दरवाजे से तीनों आरोपियों को कोर्ट रूम में पेश किया गया। 
  • 12:45 बजे: सुनवाई के बाद तीनों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी हुए। 
  • 12:55 बजे: डीएसपी वीरेंद्र सिंह और उनकी टीम आरोपियों को कोर्ट से लेकर रवाना हुई।

उमा भारती ने की मांग 

सौरभ शर्मा परिवहन घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर आशंका जताई है कि यह घोटाला गंभीर मसला हो सकता है। उमा भारती ने कहा कि अब इसकी जांच कर रही एजेंसियों की जिम्मेदारी है। यह उनकी परीक्षा है कि वे इस मामले को यहीं खत्म करते हैं या असली दोषियों को पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देते हैं।

चेतन-शरद से बाद में होगी पूछताछ 

जानकारी के मुताबिक अभी केवल सौरभ शर्मा से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इस पूछताछ में सौरभ की प्रॉपर्टी, इन्वेस्टमेंट के साथ\ उसकी कंपनियों में हिस्सेदारी और विदेश में इन्वेस्टमेंट से जुड़े मामलों पार्ट फोकस कर रहे हैं। साथ ही सौरभ से की गई पूछताछ के आधार पर ईडी के अफसर चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल से अलग-अलग पूछताछ कर सकते हैं। इसके बाद ही पूछताछ और जवाबों कों क्रॉस चेक किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें - सहायक शिक्षक के घर लोकायुक्त का छापा, 40 साल की नौकरी में आय से 100% ज्यादा संपत्ति

घर में छप रहे 200 और 500 के नकली नोट, 20 लाख रुपए के नोट बाजार में खपाए गए

पूछताछ के लिए बनेगी अलग स्ट्रेटेजी 

इस मामले में आयकर विभाग ने पूछताछ को लेकर स्ट्रेटेजी तय नहीं की है। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में विभाग  पूछताछ का अगला स्टेप लेगा। इस मामले की पूछताछ को लेकर विभाग इन्वेस्टीगेशन डीजी सतीश गोयल अधिकारीयों से चर्चा के प्लान को अंतिम रूप दे रहे हैं।

MP News Bhopal News ED raid एमपी हिंदी न्यूज सौरभ शर्मा Saurabh Sharma