सहायक शिक्षक के घर लोकायुक्त का छापा, 40 साल की नौकरी में आय से 100% ज्यादा संपत्ति

जबलपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे के खिलाफ कार्रवाई की है। जांच में 40 साल की सेवा के दौरान शिक्षक की संपत्ति उनकी आय से लगभग 100 प्रतिशत अधिक पाई गई है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
lokayukta action jabalpur teacher disproportionate assets arrest
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, अब जबलपुर लोकायुक्त ने आय अधिक संपत्ति के मामले में सरकारी शिक्षक के खिलाफ एक्शन लिया है। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने पनागर क्षेत्र में रहने वाले सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे के खिलाफ कार्रवाई की है। जांच में 40 साल की नौकरी में शिक्षक की संपत्ति आय से 100 प्रतिशत ज्यादा पाई गई है। मामले में शिक्षक के बेटे और बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। 

सहायक शिक्षक की लोकायुक्त से शिकायत

जबलपुर के पनागर क्षेत्र में रहने वाले हरिशंकर दुबे जो बरखेड़ा (कुशनेर) में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। इनके खिलाफ लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें शिकायत में बताया गया था कि इनके पास आय से अधिक संपत्ति मौजूद है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त के द्वारा इनके मकान और फार्म हाउस पर कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें... सरकारी टीचर के घर EOW की रेड, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद कार्रवाई

100 प्रतिशत अधिक पाई गई संपत्ति

लोकायुक्त जबलपुर के द्वारा शिकायत की पुष्टि किए जाने के बाद जब सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे के मकान और फार्म हाउस पर दबिश दी गई जिसमें जांच के दौरान प्रथम दृष्टया लोकायुक्त टीम के द्वारा यह पाया गया कि 40 साल की नौकरी इनके द्वारा की गई है लेकिन उनकी संपत्ति आय से लगभग 100 प्रतिशत अनुपातहीन (Disproportionate Assets) मिली है। अनुपातहीन संपत्ति वह संपत्ति होती है जब किसी व्यक्ति की कुल संपत्ति उसकी वैध आय से ज्यादा हो, तो उसे अनुपातहीन संपत्ति (Disproportionate Assets) कहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... लोकायुक्त का एक्शन, रिश्वत लेते ASI रंगे हाथों गिरफ्तार, जानें क्यों मांगी थी घूस

शिक्षक के बेटे को किया गिरफ्तार

पनागर में सहायक शिक्षक हरिशंकर दुबे और उनके बेटे अतुल दुबे के घर और फार्म हाउस पर लोकायुक्त की संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें आय से अधिक संपत्ति रखे जाने के मामले में प्रारंभिक जांच कर हरिशंकर दुबे के बेटे अतुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। अतुल दुबे भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं।

ये खबर भी पढ़ें... एसडीएम-नायब तहसीलदार पर रिश्वत का आरोप, कलेक्टर ने लिया एक्शन

मामले में गंभीरता से जांच जारी

लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद सहायक शिक्षक के निवास स्थान सहित फार्म हाउस पर कार्रवाई की गई, जिसमें 40 साल की नौकरी के दौरान अर्जित आय से लगभग 100 प्रतिशत अधिक अनुपातहीन संपत्ति पाई गई है। जिसके बाद लोकायुक्त के द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए आगामी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही अन्य संपत्तियों का खुलासा भी किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... सेंट्रल GST के दो अफसर 5 लाख रिश्वत लेते धरा, CBI ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश Jabalpur News आय से अधिक संपत्ति लोकायुक्त की कार्रवाई एमपी न्यूज जबलपुर लोकायुक्त जबलपुर न्यूज