सौरभ शर्मा मामले में क्या एजेंसियां दोषियों को दिला पाएंगी सजा : उमा भारती

उमा भारती ने मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले पर चिंता जताते हुए इसे गंभीर मामला बताया और उम्मीद जताई कि जांच एजेंसियां ​​दोषियों को कड़ी सजा देंगी।

author-image
Ravi Singh
New Update
Uma Bharti
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के चर्चित सौरभ शर्मा परिवहन घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर आशंका जताई है कि यह घोटाला गंभीर मसला हो सकता है। उमा भारती ने कहा कि अब इसकी जांच कर रही एजेंसियों की जिम्मेदारी है। यह उनकी परीक्षा है कि वे इस मामले को यहीं खत्म करते हैं या असली दोषियों को पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देते हैं।

घोटाला बन सकता है गंभीर मुद्दा

उमा भारती ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि चेक पोस्ट घोटाले के आरोपी पकड़े जा चुके हैं। अगर जांच में यह साबित हो जाता है कि उन्होंने अकेले ही यह घोटाला किया है, तो गहराई में जाने पर यह घोटाला गंभीर मुद्दा बन सकता है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां ​​जांच में जुटी हुई हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

MP के 16 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, उमा भारती की मां का स्कूल भी शामिल

धार्मिक शहरों में शराबबंदी पर उमा भारती ने की तारीफ, सीएम मोहन ने कहा- धन्यवाद दीदी

जांच एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी

लोगों को उनकी कार्यकुशलता और निष्पक्षता पर भरोसा है। अब उन जांच एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी है कि वे इस मामले को यहीं खत्म कर देते हैं या और गहराई में जाकर असली दोषियों को पकड़ते हैं, सबूत जुटाते हैं और उन्हें कड़ी सजा देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा समेत तीन आरोपियों की रिमांड आज होगी खत्म

सौरभ शर्मा की बेनामी प्रॉपर्टी पर 30 से अधिक लोगों को नोटिस

व्यापमं से भी बड़ा मामला

इससे पहले 24 जनवरी को उमा भारती ने कहा कि जिस घोटाले में कांस्टेबल ने करोड़ों कमाए, उसमें अफसरों और नेताओं के बारे में सोचिए। उमा ने कहा कि मुझे यह व्यापमं से भी बड़ा मामला बनता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सौरभ शर्मा चूहा है, अजगर अभी बिल से बाहर नहीं आया है।

उमा भारती ने कहा कि 2003 में ट्रांसपोर्ट में जो बिल था, वह चूहे का बिल था, लेकिन यह गहरा होता चला गया। सौरभ शर्मा अभी उस गहरे बिल से बाहर निकले हैं, अजगर अभी बाहर आना बाकी है। उन्होंने कहा कि वह इस व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन तब तक वह सत्ता में नहीं रह पाईं।

Uma Bharti सौरभ शर्मा उमा भारती Saurabh Sharma एमपी हिंदी न्यूज
Advertisment