सौरभ शर्मा की बेनामी प्रॉपर्टी पर 30 से अधिक लोगों को नोटिस

लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच शुरू की है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ 50 से अधिक बेनामी प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। इस मामले में अब तक 30 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया गया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
saurabh-sharma-benami-properties
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच शुरू की है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ 50 से अधिक बेनामी प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। इस मामले में अब तक 30 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इन लोगों से जल्द पूछताछ की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए... सौरभ शर्मा ने काली कमाई से खरीदी कई प्रॉपर्टी, रिश्तेदारों के नाम पर करवाई रजिस्ट्री

ये खबर भी पढ़िए... सौरभ शर्मा ने सात साल में खड़ा किया 550 करोड़ का साम्राज्य, दुबई में बंगला और हवाला से लेन-देन

सौरभ और साथियों से हुई पूछताछ

सौरभ और उसके साथियों से हुई पूछताछ में इन संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले। कुछ संपत्तियां सौरभ के रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर थीं। जबकि इन संपत्तियों की मूल रजिस्ट्रियां सौरभ के पास थीं। जांच में यह भी सामने आया कि कई संपत्तियों की पॉवर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney) किसी और के नाम पर कराई गई थी। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ के घर पर छापेमारी भी की थी। इस दौरान झूठे शपथ पत्र (False Affidavit) भी मिले थे, जिनकी जांच अब पूरी हो चुकी है। अब विभाग को छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के जवाब का इंतजार है।

ये खबर भी पढ़िए...

52 किलो सोने का दुबई-स्विट्जरलैंड कनेक्शन, अब DRI करेगी सौरभ शर्मा से पूछताछ

आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, चेतन, शरद, रोहित की इंदौर में भी संपत्तियां, IT में अटैच

सौरभ की मां पर दर्ज होगी fir

सौरभ की मां उमा शर्मा (Uma Sharma) पर भी एफआईआर (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सौरभ और उसकी मां पर आरोप है कि उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) के लिए झूठे दस्तावेज़ दिए थे। इसके बाद, परिवहन विभाग ने इस मामले की शिकायत शाखा को सौंप दी है और जांच जारी है।

सौरभ से बेनामी संपत्तियों के बारे में हो रही पूछताछ

लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ से बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की, लेकिन सौरभ ने इन संपत्तियों के नाम पर होने से इंकार किया। अब 30 से अधिक लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, जिनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। सौरभ की रिमांड (Remand) 4 फरवरी को खत्म होने वाली है, और अगर वह सहयोग नहीं करता है, तो लोकायुक्त पुलिस रिमांड बढ़ाने की कोशिश कर सकती है।

सौरभ और उसके सहयोगियों की संलिप्तता (Involvement) एक सोने से लदी इनोवा कार (Innova Car) में भी सामने आई है। इस कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये की नकदी (Cash) थे। चेतन सिंह (Chetan Singh) ने बताया कि कार कागजों में उसके नाम थी, लेकिन इसका इस्तेमाल सौरभ और उसके लोग करते थे। इस कार की खरीदी में डाउन पेमेंट सौरभ ने किया था, जबकि किश्तें चेतन के बैंक खाते से कट रही थीं।

ड्राइवर प्यारे फरार

अब भी इस कार का ड्राइवर प्यारे (Pyaare) फरार है। चेतन के मुताबिक, प्यारे ही कार चलाता था, लेकिन 19 दिसंबर के बाद से उसका कोई पता नहीं है। जांच एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

FAQ

सौरभ शर्मा की बेनामी संपत्तियों का खुलासा किसने किया?
लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों से पूछताछ कर 50 से अधिक बेनामी संपत्तियों का खुलासा किया।
सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा पर क्या आरोप हैं?
उमा शर्मा पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए झूठे शपथ पत्र देने का आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है।
सौरभ की बेनामी संपत्तियां किसके नाम पर थीं?
सौरभ की बेनामी संपत्तियां उसके रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर थीं, जिनकी मूल रजिस्ट्रियां सौरभ के पास थीं।
सौरभ शर्मा की कार में क्या मिला?
सौरभ और उसके सहयोगियों की संलिप्तता 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये की नकदी से लदी एक इनोवा कार में थी।

 

 

 

 

मध्य प्रदेश बेनामी प्रापर्टी लोकायुक्त पुलिस LOKAYUKT POLICE सौरभ शर्मा Saurabh Sharma constable saurabh sharma news bhopal saurabh sharma 52 किलो सोना