करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा समेत तीन आरोपियों की रिमांड आज होगी खत्म

भोपाल के परिवहन विभाग से जुड़ा एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है। पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौरव शरद जायसवाल की पुलिस रिमांड मंगलवार को खत्म हो रही है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhopal-transport-department-black-money-saurabh-sharma-remand
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के परिवहन विभाग (Transport Department) से जुड़ा एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है। पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Ex-Constable Saurabh Sharma) और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर (Chetan Singh Gour) व शरद जायसवाल ( Sharad Jaiswal) की पुलिस रिमांड मंगलवार को खत्म हो रही है। इनसे सोमवार को तीन घंटे पूछताछ की गई, लेकिन लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) को फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।

ये खबर भी पढ़िए...बड़ी खबर: सौरभ शर्मा ने जिला अदालत के लोकायुक्त कोर्ट में लगाया सरेंडर का आवेदन, मगर भोपाल आ चुका है

6 दिन की रिमांड पर थे सौरभ और सहयोगी

28 जनवरी (28th January) को लोकायुक्त ने सौरभ और चेतन को छह दिन (Six Days) की रिमांड पर लिया था, जबकि 29 जनवरी (29th January) को शरद को पांच दिन (Five Days) की रिमांड मिली थी। तीनों आरोपियों की रिमांड अवधि 4 फरवरी (4th February) को समाप्त हो रही है। मेडिकल जांच के बाद इन्हें कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...सरेंडर करने कोर्ट जा रहे सौरभ शर्मा को बीच रास्ते में लोकायुक्त ने पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस जवाब से संतुष्ट नहीं

यह भी हैरान करने वाली बात है कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने ऐसे जवाब दिए, जैसे पहले से तैयारी करके आए हों। लोकायुक्त पुलिस उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है और कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की उम्मीद कर सकती है। सौरभ पर आरोप है कि उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है और काले धन को सफेद करने (Money Laundering) के लिए कई फर्जी कंपनियों का सहारा लिया है। लोकायुक्त की छापेमारी (Lokayukta Raid) में करोड़ों रुपए की नकदी, सोना, चांदी और संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...सौरभ शर्मा को पकड़ने लोकायुक्त पुलिस की सर्चिंग शुरू, जज ने मंगाई केस डायरी

ED भी कर रही सौरभ के खिलाफ जांच

सौरभ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी जांच कर रहा है। ED द्वारा की जा रही जांच में सौरभ के खिलाफ धनशोधन और काले धन के मामलों में गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...सौरभ शर्मा को जिस लॉकअप में रखा, उस पर डला था 20 साल से ताला, राज जानकार आप भी खाएंगे खौफ….

अभी जांच पूरी नहीं हुई है

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) का कहना है कि जांच पूरी नहीं हुई है और आरोपियों से और पूछताछ की आवश्यकता है। रिमांड खत्म होने के बाद लोकायुक्त अदालत से इसकी अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकती है। इस मामले ने भोपाल (Bhopal) में भ्रष्टाचार की गंभीर स्थिति को उजागर किया है।

क्या है पूरा मामला?

इस हाई-प्रोफाइल केस की शुरुआत पिछले महीने उस वक्त हुई थी, जब सौरभ शर्मा के नाम से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अधिकारियों ने भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से यह संपत्ति अर्जित की।

 

   

 

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश Lokayukta raid लोकायुक्त पुलिस एमपी हिंदी न्यूज mp hindi news पुलिस रिमांड Saurabh Sharma चेतन सिंह गौर सौरभ शर्मा मामला सौरभ शर्मा संपत्ति जांच sharad jaisawal