/sootr/media/media_files/2025/02/06/0gbBU7SxQbnv7PyQStXN.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम का दौरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि बागेश्वर धाम (Bageshwar dham ) ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे कैंसर हॉस्पिटल ( Cancer Hospital ) की आधारशिला पीएम मोदी रखेंगे। इसके बाद, वह भोपाल जाएंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। हालांकि, अभी तक पीएमओ की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री मोदी इस निमंत्रण पर बागेश्वर धाम जाएंगे या नहीं।
ये खबर भी पढ़िए...बाबा बागेश्वर बोले- 'कुंभ की जमीन अब्बा की नहीं, हमारे बब्बा की है'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भेजा निमंत्रण
बागेश्वर धाम के प्रमुख और प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है, लेकिन पीएमओ (PMO) की तरफ से इसका जवाब अभी नहीं आया है। बागेश्वर धाम सरकार हाल ही में अपने मोक्ष संबंधित बयान को लेकर चर्चा में रही है।
ये खबर भी पढ़िए...धीरेंद्र शास्त्री को धमकी- बागेश्वर बाबा तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई
कैंसर हॉस्पिटल बागेश्वर धाम का सपना
बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया जाना है। पहले चरण में तीन वर्षों में 100 बिस्तरों वाला एक आधुनिक हॉस्पिटल तैयार किया जाएगा। पीएम मोदी को इस भूमि पूजन समारोह में आमंत्रित किया गया है। यह कैंसर हॉस्पिटल बागेश्वर धाम के प्रमुख का सपना है, और इसे समाज के लिए एक बड़ा योगदान माना जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...बागेश्वर बाबा की अगली पदयात्रा छत्तीसगढ़ में... नक्सलगढ़ में करेंगे कथा