/sootr/media/media_files/2025/01/25/rAkVCsLEcVGgM3hr8jb1.jpg)
नक्सलियों और धर्मांतरण के एजेंट्स की ठठरी बारने बागेश्वर बाबा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी अगली पदयात्रा निकालेंगे। ओरछा की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी बागेश्वर बाबा विशाल पदयात्रा निकालेंगे। यह पदयात्रा बागेश्वर बाबा धर्मांतरण के खिलाफ निकालेंगे। इसका उद्देश्य शांति स्थापित करने हिंदू विचारधारा के लिए लोगों को जागरूक करना है।
यह खबर भी पढ़ें
IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी
छत्तीसगढ़ में आदिवासी जनजागरण कार्यक्रम
दरअसल, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगला में आयोजित कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विशाल पदयात्रा और कथा करने की घोषणा की। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कि 19 जनवरी को आदिवासी जनजागरण कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य था कि गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला में बागेश्वर मंडल बनाएंगे, जो हनुमान चालीसा का पाठ कराएगा और धर्मांतरण को रोकेगा।
यह खबर भी पढ़ें
पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे
गरीब बेटियों की शादी कराएंगे बाबा
इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने गरीब बेटियों के घर बसाने की भी घोषणा की। बाबा ने कहा कि, हमें जो भी दान मिलेगा उससे हम गरीब बेटियों का घर बसाएंगे। बता दें कि 26 फरवरी को 251 बेटियों का विवाह कार्यक्रम है। उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया है।
यह खबर भी पढ़ें
BJP की पहली लिस्ट आज जारी करने के लिए बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी आए
FAQ
यह खबर भी पढ़ें
हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार