/sootr/media/media_files/7NMgFKEcufkHM0C6UVTX.jpg)
खंडवा जिले की हरसूद नगर परिषद में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। नौकरी से निकाले जाने पर गुस्साए युवक ने दिनदहाड़े नगर परिषद के दफ्तर में घुसकर सीएमओ मोनिका पारदी ( CMO Monika Pardi ) पर हमला करने की कोशिश की।
नगर परिषद में गोलीबारी
आरोपी विशाल नामदेव ने कार्यालय के अंदर तीन राउंड फायरिंग की। सौभाग्य से इस घटना में किसी को भी गोली नहीं लगी और कोई नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग के बाद विशाल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल बरामद कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है। बता दें, विशाल नामदेव पहले नगर परिषद में सीएमओ का ड्राइवर था।
नौकरी से निकाले जाने पर था नाराज
जानकारी के अनुसार, विशाल नामदेव नगर परिषद में सीएमओ मोनिका पारदी का ड्राइवर था। विशाल के खिलाफ शिकायत मिलने पर सीएमओ ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीएमओ ने विशाल को नौकरी से निकाल दिया, जिससे वह नाराज हो गया। सोमवार को जब सीएमओ कार्यालय पहुंचीं, तो विशाल वहां आया और फायरिंग शुरू कर दी।
बीच- बचाव में एक कर्मचारी घायल
फायरिंग के दौरान पार्षद और अन्य कर्मचारियों ने सीएमओ मोनिका पारदी को बचाने की कोशिश की। इस बीच राकेश शर्मा नामक एक कर्मचारी घायल हो गया, जिसे हरसूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।