टीचर ने छात्रों को तिलक और कलावा बांधने से रोका, हिंदू संगठन ने किया हंगामा, जमकर मचा बवाल

खरगोन के बिस्टान स्थित सांदीपनी विद्यालय में एक शिक्षक ने छात्रों को तिलक और कलावा बांधने से रोका। फिर विवाद बढ़ गया। इसके बाद शिक्षक से उठक-बैठक करवाई गई।

author-image
Dablu Kumar
New Update
TEACHER MP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शिक्षक दिवस से पहले मध्य प्रदेश के खरगोन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिस्टान में मौजूद सांदीपनी विद्यालय में एक शिक्षक को उठक-बैठक करवाई गई। यह घटना स्कूल में एक शिक्षक की ओर से छात्रों को तिलक लगाने और कलावा बांधने से मना करने के बाद हुई है। इस घटना को लेकर सकल हिंदू समाज के सदस्य नाराज हो गए और उन्होंने स्कूल में प्रदर्शन किया। जिसके बाद शिक्षक से माफी भी मंगवाई गई। 

जमकर हुई स्कूल में नारेबाजी

यह मामला सोमवार का है, जब सकल हिंदू समाज के लोग स्कूल पहुंचे। वहां जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि वर्ग 2 के अतिथि शिक्षक शाहरुख पठान ने छात्रों को धार्मिक प्रतीकों के प्रयोग से रोका था। इससे पहले भी शिक्षक की शिकायतें आई थीं, लेकिन इस बार मामला ज्यादा तूल पकड़ गया। इस पर समाज के सदस्य प्राचार्य बलराम भंवर से मिलने गए। हालांकि, प्राचार्य उस वक्त स्कूल में नहीं थे, तो उन्होंने परीक्षा प्रभारी जितेंद्र चौहान से शिकायत की। शिकायत के बाद शाहरुख पठान को क्लास से बाहर बुलाया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनसे उठक-बैठक लगवाने के बाद माफी मंगवाई।

ये भी पढ़िए... अर्जुन अवार्ड लौटाएंगे एमपी के दो पैरालिंपियन, सालभर से नौकरी के लिए हैं परेशान, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

पहले भी की गई थी शिकायत

सकल हिंदू समाज के लोगों ने इस घटना को पहले से चल रही समस्याओं का हिस्सा बताया। उनका कहना था कि शिक्षक की शिकायत पिछले एक महीने से हो रही थी। शिक्षकों छात्रों को धार्मिक प्रतीकों से जुड़े कामों को करने से रोकते रहे थे। इससे पहले भी शिक्षक से माफी मंगवाने का मामला सामने आ चुका था। लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया और उन्हें स्कूल से हटाने की मांग की गई।

प्राचार्य का बयान

प्राचार्य बलराम भंवर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें छात्रों से लिखित शिकायत मिली है। इसमें शिक्षक शाहरुख पठान के व्यवहार को लेकर शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि शाला समिति की बैठक में निर्णय लेकर अतिथि शिक्षक को हटाने का प्रस्ताव सहायक आयुक्त को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़िए... MP News: Weather Report: भारी बारिश से बेहाल उत्तर भारत, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में बाढ़-लैंडस्लाइड, एमपी में पूरा गांव डूबा

स्कूल प्रशासन की भूमिका

इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका भी चर्चा का विषय रही है। प्रशासन ने अभी तक किसी भी प्रकार की निर्णायक कार्रवाई नहीं की है, लेकिन प्राचार्य भंवर ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

FAQ

खरगोन के सांदीपनी विद्यालय में टीचर से उठक-बैठक क्यों करवाई गई?
यह घटना तब हुई जब शिक्षक शाहरुख पठान ने छात्रों को तिलक लगाने और कलावा बांधने से मना किया था। इसके बाद सकल हिंदू समाज के लोग नाराज हो गए और उन्होंने स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षक से उठक-बैठक करवाकर माफी मंगवाई गई।
क्या यह पहला मामला था जब शाहरुख पठान के खिलाफ शिकायत की गई?
नहीं, यह पहला मामला नहीं था। पिछले एक महीने से शिक्षक शाहरुख पठान की शिकायतें आ रही थीं। उन्होंने छात्रों को धार्मिक प्रतीकों के प्रयोग से रोका था।
स्कूल प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करेगा?
प्राचार्य बलराम भंवर ने बताया कि छात्रों से लिखित शिकायत मिलने के बाद शाला समिति की बैठक में इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बिस्टान अतिथि शिक्षक खरगोन मध्यप्रदेश MP News