/sootr/media/media_files/2025/09/02/teacher-mp-2025-09-02-14-28-26.jpg)
शिक्षक दिवस से पहले मध्य प्रदेश के खरगोन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिस्टान में मौजूद सांदीपनी विद्यालय में एक शिक्षक को उठक-बैठक करवाई गई। यह घटना स्कूल में एक शिक्षक की ओर से छात्रों को तिलक लगाने और कलावा बांधने से मना करने के बाद हुई है। इस घटना को लेकर सकल हिंदू समाज के सदस्य नाराज हो गए और उन्होंने स्कूल में प्रदर्शन किया। जिसके बाद शिक्षक से माफी भी मंगवाई गई।
जमकर हुई स्कूल में नारेबाजी
यह मामला सोमवार का है, जब सकल हिंदू समाज के लोग स्कूल पहुंचे। वहां जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि वर्ग 2 के अतिथि शिक्षक शाहरुख पठान ने छात्रों को धार्मिक प्रतीकों के प्रयोग से रोका था। इससे पहले भी शिक्षक की शिकायतें आई थीं, लेकिन इस बार मामला ज्यादा तूल पकड़ गया। इस पर समाज के सदस्य प्राचार्य बलराम भंवर से मिलने गए। हालांकि, प्राचार्य उस वक्त स्कूल में नहीं थे, तो उन्होंने परीक्षा प्रभारी जितेंद्र चौहान से शिकायत की। शिकायत के बाद शाहरुख पठान को क्लास से बाहर बुलाया गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनसे उठक-बैठक लगवाने के बाद माफी मंगवाई।
पहले भी की गई थी शिकायत
सकल हिंदू समाज के लोगों ने इस घटना को पहले से चल रही समस्याओं का हिस्सा बताया। उनका कहना था कि शिक्षक की शिकायत पिछले एक महीने से हो रही थी। शिक्षकों छात्रों को धार्मिक प्रतीकों से जुड़े कामों को करने से रोकते रहे थे। इससे पहले भी शिक्षक से माफी मंगवाने का मामला सामने आ चुका था। लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया और उन्हें स्कूल से हटाने की मांग की गई।
प्राचार्य का बयान
प्राचार्य बलराम भंवर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें छात्रों से लिखित शिकायत मिली है। इसमें शिक्षक शाहरुख पठान के व्यवहार को लेकर शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि शाला समिति की बैठक में निर्णय लेकर अतिथि शिक्षक को हटाने का प्रस्ताव सहायक आयुक्त को भेजा जाएगा।
स्कूल प्रशासन की भूमिका
इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की भूमिका भी चर्चा का विषय रही है। प्रशासन ने अभी तक किसी भी प्रकार की निर्णायक कार्रवाई नहीं की है, लेकिन प्राचार्य भंवर ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧