डिप्टी रेंजर शंकर चौहान पर ड्राइवर की पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप, रेप केस में जा चुका है जेल

खंडवा में डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान पर छेड़छाड़ का दूसरा मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी उनके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हो चुका है।

author-image
Raj Singh
New Update
khandwa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इंदौर निवासी 37 वर्षीय महिला ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि आरोपी डिप्टी रेंजर ने उसके पति को विभाग में ड्राइवर की नौकरी दिलाई थी।

दूसरी बार रेप के आरोप में फंसे डिप्टी रेंजर शंकर सिंह

बता दें कि यह मामला शंकर सिंह चौहान के खिलाफ दूसरा मामला है। इससे पहले भी एक महिला ने उनके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। लेकिन जमानत मिलने पर वह बाहर आ गए और मामले में राजीनामा भी हुआ। अब छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता और उसके पति ने फिर से शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी खबर पढ़ें...  खंडवा में पटवारी के साथ की गई मारपीट, वीडियो बना रहे SDO दोस्त को भी पीटा

शंकर चौहान के खिलाफ क्या आरोप हैं? 

महिला के पति ने बताया कि घटना 1 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 के बीच की है। उस समय वह खंडवा एसडीओ के पास ड्राइवरी का काम करता था, जिसे डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान ने दिलवाया था। चौहान ने पहले पीड़िता के साथ गलत व्यवहार किया, जिससे महिला ने शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और आरोपी को धमकी दी थी। इसके बाद से महिला के पति ने कई बार शिकायत की, और हाल ही में खरगोन डीआईजी ने एफआईआर दर्ज करने को कहा।

ये भी खबर पढ़ें... दुकान पर चाय की चुस्की और लोगों से बातचीत: खंडवा में दिखा सीएम मोहन का अनोखा अंदाज

दुष्कर्म का आरोप 

साल 2024 के फरवरी माह में डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया था। इस मामले में एक सस्पेंड पटवारी की पत्नी ने आरोप लगाया था कि चौहान ने घर में घुसकर मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म किया। हालांकि इस मामले में भी बाद में राजीनामा हुआ।

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News MP खंडवा न्यूज रेप छेड़छाड़ मध्य प्रदेश समाचार फॉरेस्ट विभाग खंडवा जिला प्रशासन