दुकान पर चाय की चुस्की और लोगों से बातचीत: खंडवा में दिखा सीएम मोहन का अनोखा अंदाज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे खंडवा में टी-स्टॉल पर चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की। सीएम के अनोखा अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
mp cm mohan yadav tea moment khandwa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुश्ताक मंसूरी@Khandwa

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सादगी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मुख्यमंत्री का अनोखा अंदाज देखने के मिला। जिससे लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। खंडवा जिले के मूंदी में आयोजित कार्यक्रम से लौटते समय उन्होंने एक चाय की दुकान पर अपना काफिला रुकवाया और आम जनता के साथ बैठकर चाय पी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सीएम की सरलता की तारीफ कर रहे हैं।

लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री, चाय पी और बातचीत की

दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा जिले के मूंदी में आयोजित संत दादा गुरु परिक्रमा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में जब उन्होंने एक छोटे से चाय की दुकान ( टी-स्टॉल) को देखा, तो अचानक अपना काफिला रुकवा दिया। इसके बाद वे आम लोगों के बीच जाकर बैठ गए और चाय का आनंद लिया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोगों ने खुशी जाहिर की। सीएम ने दुकान पर चाय की चुस्की लेते हुए क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। यह पूरा दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग और दुकानदार खुश हो गए और सीएम की सादगी की तारीफ करने लगे। चाय की चुस्की लेते मुख्यमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन ने पुलिस भर्ती को लेकर किया बड़ा ऐलान, प्रमोशन और निजी मकान देने पर कही ये बड़ी बात

वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने की जमकर तारीफ

खंडवा में सीएम मोहन यादव की यह सादगी भरी मुलाकात सोशल मीडिया पर छा गई। वीडियो वायरल होते ही लोग सीएम के इस अनोखे अंदाज की तारीफ करने लगे।
यूजर्स ने सीएम की तारीफ कर रहे हैं,  इससे पहले भी मुख्यमंत्री को कई बार आम लोगों के बीच देखा गया है, लेकिन यह मुलाकात खास रही। उनकी यह शैली जनता के बीच बेहद लोकप्रिय है और लोग इसे सकारात्मक रूप में देख रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में होली के दिन 1190 सड़क हादसे, राजधानी भोपाल में एक्सीडेंट 135% बढ़े

सत्कार, स्वाद और अपनापन सदैव हृदय में जीवंत रहेगा

मुख्यमंत्री ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "खंडवा की समृद्ध संस्कृति और लोगों की सहजता अद्भुत है। आज खंडवा में एक रेस्टोरेंट पर चाय का आनंद लिया। खंडवा वासियों का यह सत्कार, स्वाद और अपनापन सदैव हृदय में जीवंत रहेगा।"

नर्मदा सेवा और सनातन संस्कृति पर बोले मुख्यमंत्री

चाय के दौरान बातचीत में मुख्यमंत्री ने नर्मदा सेवा और सनातन संस्कृति पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि "यह यात्रा न केवल पुण्यसलिला माँ नर्मदा जी की भक्ति और सेवा का संगम है, बल्कि पूज्य संतों द्वारा सनातन संस्कृति की वर्षों पुरानी परंपरा को जीवंत रखने का दिव्य अनुष्ठान भी है। हमारी सरकार जीवनदायिनी नर्मदा मैया की सेवा और संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है। माँ नर्मदा की पवित्रता बनाए रखने हेतु विभिन्न योजनाओं और प्रयासों के माध्यम से जल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।"

ये खबर भी पढ़ें...

महादेव की होली: श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल संग मनाया रंगोत्सव, अघोरियों-झांकियों ने मोहा मन

महाकाल वन में अनूठी होली: शिव-पार्वती, भूत-पिशाच और भक्तों ने खेली होली, भक्ति और उल्लास का संगम

मध्य प्रदेश खंडवा न्यूज सीएम मोहन का अनोखा अंदाज चाय एमपी सरकार Khandwa News एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव