मध्य प्रदेश के खंडवा में बुधवार शाम करीब 7 बजे पटवारी अमित गंगराड़े और उनके एसडीओ दोस्त राहुल पटेल के साथ मारपीट की घटना हुई। इस दौरान न केवल पटवारी ( Patwari ) गंगराड़े को पीटा गया, बल्कि घटना का वीडियो बना रहे एसडीओ ( SDO ) राहुल पटेल का मोबाइल भी छीन लिया गया और उसके साथ भी मारपीट के आरोप हैं। घटना के बाद पटवारी संघ के सदस्य थाने पहुंचे, लेकिन जब पुलिस ने मेडिकल जांच करने को कहा, तो संघ ने पटवारी को अस्पताल भेजने के बजाय घर भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
पटवारी अमित गंगराड़े और एसडीओ राहुल पटेल नागचून से लौट रहे थे, जब यह घटना घटित हुई। गंगराड़े ने अपनी मौखिक शिकायत में बताया कि उनकी ड्यूटी नागचून तालाब पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगी थी। ड्यूटी खत्म करने के बाद वह एसडीओ के साथ वापस लौट रहे थे, जब खानशाहवली क्षेत्र में कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान एसडीओ राहुल पटेल का मोबाइल छीन लिया गया और उनके साथ भी बेवजह मारपीट की गई।
सूत्रों के अनुसार, पटवारी गंगराड़े शराब के नशे में थे और ड्यूटी के बाद एसडीओ के साथ पार्टी कर रहे थे। जब वह खानशाहवली से गुजर रहे थे, तो उन्होंने एक बच्चे को हल्की टक्कर मारी, जिससे विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना घटी।
खबर यह भी...दुकान पर चाय की चुस्की और लोगों से बातचीत: खंडवा में दिखा सीएम मोहन का अनोखा अंदाज
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद पटवारी संगठन के सदस्य अश्विनी सैनी और अशोक तंवर थाने पहुंचे और एसडीएम बजरंग बहादुर को इस मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसडीएम ने सीएसपी अभिनव बारंगे को इस मामले की जानकारी दी, और फिर टीआई धीरेश धारवाल थाने पहुंचे। उन्होंने पटवारी और उनके दोस्त से पूछताछ की और घटना की जांच की।
टीआई ने पटवारी का मेडिकल कराने का आदेश दिया, लेकिन पटवारी संघ के लोग इस पर सहमत नहीं हुए और पटवारी को अस्पताल भेजने के बजाय घर भेज दिया।
खबर यह भी...IAS नियाज खान की ‘द ग्रेट ब्राह्मण’ किताब पर बवाल, कांग्रेस MLA बोले- बढ़ाया पाखंडवाद
शिकायत दर्ज नहीं कराई गई
टीआई धीरेश धारवाल ने कहा कि पटवारी और एसडीओ ने अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जब पुलिस ने उन्हें मेडिकल कराने का सुझाव दिया, तो दोनों ने इसे नकारते हुए घर जाने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और घटना के स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। पुलिस को मामले की आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें