/sootr/media/media_files/2025/09/23/rameshwar-sharma-and-krishna-guar-2025-09-23-12-15-18.jpg)
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर और विधायक रामेश्वर शर्मा की स्वागत की फोटो में छेड़छाड़ की गई। इसमें एमडी ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद उर्फ यासीन मछली के गुर्गे आशू उर्फ शाहरुख हसन की फोटो लगा दी गई। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्वागत वाली फोटो के साथ छेड़छाड़
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/23/orig_1_1758568575-417410.jpg)
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इस मामले में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि मछली गैंग का गुर्गा ऐशबाग निवासी शाहरुख उर्फ आशू हसन को कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि आशू की फोटो को पूर्व संगठन मंत्री एवं खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) जितेंद्र लिटोरिया की मूल फोटो से छेड़छाड़ कर विधायक शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए दिखाया गया है। इस फोटो को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
जानें पूरा मामला
विधायक रामेश्वर शर्मा का 5 जुलाई को जन्मदिन था। लिटोरिया जन्मदिन के 1 दिन पहले यानी 4 जुलाई की शाम विधायक शर्मा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कार्यालय आए थे। बधाई देते हुए उनकी यह फोटो खींची गई थी।
यह फोटो उसी दिन विधायक शर्मा और पूर्व अध्यक्ष लिटोरिया की फेसबुक आईडी से पोस्ट भी की गई थी। लेकिन, किसी ने इस फोटो को डाउनलोड करके और फोटो में छेड़छाड़ करते हुए लिटोरिया के चेहरे पर ड्रग तस्कर आशू हसन का फोटो लगाकर बना दिया। छेड़छाड़ किया फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल की जा रही है। इस में ड्रग तस्कर आशू हसन विधायक शर्मा को बधाई देते हुए दिखाया गया है। इससे विधायक शर्मा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि, हाल ही में भोपाल के हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी, यौन शोषण और जमीन कब्जाने के मामलों में लिप्त मछली परिवार का नाम सामने आया है।
ये भी पढ़िए...MP News: पूर्व भाजपा विधायक अशोक डोगरा के घर के विवाद में पिट गए पूर्व BJP जिलाध्यक्ष, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़िए...बीजेपी विधायक को लेकर बोले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ तिवारी मेरे पुत्र समान
कृष्णा गौर की असली फोटो को किया एडिट
मंत्री कृष्णा गौर की असली फोटो को एडिट करके वार्ड 60 के पार्षद और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष बी. शक्ति राव के चेहरे पर ड्रग तस्कर आशू हसन की तस्वीर लगा दी गई और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
ये भी पढ़िए... मानदेय न मिलने पर आशा कार्यकर्ता ने की शिकायत तो बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने दिया ये ऑफर
बी. शक्ति राव ऊषा प्रभा कॉलोनी अवधपुरी के निवासी हैं। उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत की कि उनकी और मंत्री गौर की एक फोटो 16 जुलाई को एक कार्यक्रम में ली गई थी। इसमें छेड़छाड़ की गई है। इसमें उनकी फोटो पर ड्रग तस्कर आशू हसन की तस्वीर लगा दी गई। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई। 16 जुलाई को वार्ड नंबर 60 में एक बैग वितरण कार्यक्रम हुआ था, जिसमें मंत्री गौर मुख्य अतिथि थीं। बी. शक्ति राव का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अर्पित उपाध्याय और असद खान ने जानबूझकर यह फोटो एडिट करके भाजपा और नेताओं को बदनाम करने के लिए वायरल किया।