मानदेय न मिलने पर आशा कार्यकर्ता ने की शिकायत तो बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने दिया ये ऑफर

देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने स्वास्थ्य शिविर में एक आशा कार्यकर्ता को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया। आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे ने यह ऑफर ठुकरा दिया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mla-brij-bihari-patariya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान देवरी के केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय भाजपा विधायक बृज बिहारी पटैरिया भी शामिल हुए।

इस शिविर में आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे और अन्य आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं।बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने आशा कार्यकर्ता को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया, लेकिन संगीता चौकसे ने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने अपने काम और पद से संतुष्टि जताई।

ये खबर भी पढ़िए...पीएम मोदी ने की स्वदेशी और जीएसटी पर बड़ी घोषणाएं, 22 सितंबर से बदल जाएगी आपकी खरीदारी!

मानदेय न मिलने की शिकायत 

शिविर के दौरान, आशा कार्यकर्ताओं ने विधायक से अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिलता, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। इस पर विधायक पटैरिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मानदेय की समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास करेंगे। साथ ही विधायक ने आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि अगर वह भाजपा में शामिल हो जातीं तो उन्हें पार्टी में बड़ा पद दिया जा सकता था।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में बारिश का दौर जारी, पहली बार खुले कोलार के गेट, दतिया की सिंध नदी में बहे छह बच्चे

आशा कार्यकर्ता ने ठुकराया ऑफर 

इस पर आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे ने विनम्रता से इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, "अगर हम भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो अधिकारी खुश हो जाएंगे, लेकिन बाकी आशा कार्यकर्ताओं का क्या होगा? हम अपने गांव में खुश हैं, और हमें किसी बड़े पद की आवश्यकता नहीं है। हम जनता की सेवा कर रहे हैं और अपने पद से संतुष्ट हैं।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज

संगीता चौकसे ने पार्टी में शामिल होने से किया इनकार

संगीता चौकसे ने इस बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्हें किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की इच्छा नहीं है। वे केवल अपने समुदाय और जनता की सेवा करना चाहती हैं। उनका यह बयान उनके समर्पण और क्षेत्रीय सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में निगम के ठेकेदारों ने कर्मचारियों के हक पर डाला डाका, भुगतान लिया करोड़ों में, डकार गए पीएफ

विधायक ने दिया आश्वासन

विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने आशा कार्यकर्ता के जवाब का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि प्राथमिकता समुदाय की सेवा है। इसके बावजूद, उन्होंने आश्वासन दिया कि वे मानदेय की समस्या हल करने के लिए प्रयास करेंगे।

विधायक बृज बिहारी पटैरिया सागर देवरी आशा कार्यकर्ता भाजपा मध्यप्रदेश
Advertisment