एमपी में बारिश का दौर जारी, पहली बार खुले कोलार के गेट, दतिया की सिंध नदी में बहे छह बच्चे

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। यहां लोकल सिस्टम के चलते बारिश लगातार हो रही है। शनिवार (20 सितंबर) को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।

author-image
Dablu Kumar
New Update
monsoon mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में मानसून का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। यहां लोकल सिस्टम की सक्रियता के कारण बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार (20 सितंबर) को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, रविवार दोपहर को राजधानी भोपाल के अलावा अन्य जिलों में बारिश देखने को मिली।

मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। प्रदेश में कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश का दौर अभी एमपी में थमने वाला नहीं है। इधर, दतिया में मामुलिया का विसर्जन करने गए छह बच्चे डूब गए। जिसमें 5 को बच्चा लिया है और एक की अभी तलाश जारी है। 

कोलार डेम सीजन में पहली बार दो गेट खोले गए

भोपाल के पास स्थित कोलार डेम सीजन में पहली बार दो गेट खोले गए। यह डेम सीहोर जिले में स्थित है और इसका पानी राजधानी भोपाल की 40 प्रतिशत आबादी की पानी की जरूरत पूरी करता है। शनिवार को भोपाल के कलियासोत डेम के दो और भदभदा डेम का एक गेट भी खोला गया। अब केवल केरवा डेम ऐसा बचा है, जिसके गेट अभी तक नहीं खोले गए हैं।

ये भी पढ़िए... MP weather report: MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज का मौसम

दतिया जिले में पानी में बह गए छह बच्चे

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मामुलिया का विसर्जन करने गए छह बच्चे डूब गए। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने पांच बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बच्ची, सिमरन, अभी भी लापता है। यह घटना सेवड़ा के सनकुआ घाट पर हुई।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह कुछ बच्चे सिंध नदी के सनकुआ घाट पर मामूलिया का विसर्जन करने गए थे। इस दौरान कुछ बच्चे घाट के किनारे से फिसलकर नदी में गिर गए। बच्चों को बचाने के लिए और बच्चे भी नदी में उतरे, और देखते ही देखते छह बच्चे नदी में बहने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच बच्चों को बचा लिया, लेकिन सिमरन अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़िए... नवरात्र से मिलेगी सस्ती बिजली, एमपी के 25 लाख उपभोक्ताओं होगा फायदा, हर महीने बचेंगे इतने रुपए

इन 25 जिलों में हुई बारिश

मध्य प्रदेश के 25 जिलों में रविवार को भोपाल और इंदौर में बारिश हुई। इसके अलावा नर्मदापुरम में 1 इंच, नरसिंहपुर, शिवपुरी और खरगोन में आधा इंच पानी गिरा। वहीं, शनिवार को शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, राजगढ़, विदिशा, धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, रीवा, बालाघाट, बड़वानी, मऊगंज, गुना और डिंडौरी में भी बारिश हुई। रविवार को भी इन जिलों के अलग-अलग इलाकों में बादल छाए रहे।

ये भी पढ़िए...  एमपी का मौसम पूर्वानुमान : मौसम पूर्वानुमान ( 21 सितंबर ) : MP समेत भारत के अधिकांश हिस्सों में होगी भारी बारिश, चलेगी ठंडी हवा!

ये भी पढ़िए... MP News: एमपी में निगम के ठेकेदारों ने कर्मचारियों के हक पर डाला डाका, भुगतान लिया करोड़ों में, डकार गए पीएफ

लोकल सिस्टम का प्रभाव जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी ट्रफ गुजर रही है और पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) भी सक्रिय है। इसके साथ ही कुछ जिलों में लोकल सिस्टम के प्रभाव से भी बारिश हो रही है। रविवार को इन सिस्टम्स का असर देखने को मिल सकता है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है और इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

MP Weather update MP weather report मध्यप्रदेश मानसून एमपी का मौसम पूर्वानुमान मौसम पूर्वानुमान MP News
Advertisment