कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर 4 लाख संपत्तिकर बकाया, नोटिस नहींं ले रहे समिति पदाधिकारी

कुबेरेश्वर धाम पर 4 लाख से अधिक संपत्ति कर बकाया है। सीहोर जिले के नापलाखेड़ी पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया, लेकिन समिति ने अब तक इसे नहीं जमा किया।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
pandit pradip mishra frm sehore

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम से जुड़ा एक मामला फिर चर्चाओं में है। इस बार कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाओं का जिम्मा उठाने वाली समिति से जुड़ा है। कुबेरेश्वर धाम सीहोर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नापलाखेड़ी में आता है।

इस पंचायत द्वारा कुबरेश्वर धाम को संचालित करने वाली विठलेश सेवा समिति को संपत्तिकर की राशि जमा कराने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन समिति पदाधिकारियों द्वारा न तो नोटिस लिया जा रहा है न ही संपत्तिकर जमा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि समिति पर 4 लाख से अधिक का संपत्तिकर बकाया है। यह संपत्तिकर वित्तीय वर्ष 2024-2025 का बताया जा रहा है। 

2018 में ली थी कुबेरेश्वर धाम निर्माण की अनुमति

कुबरेश्वर धाम का निर्माण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया था। 2018 में सीहोर जिले के नापलाखेड़ी गांव में ग्राम पंचायत से निर्माण की अनुमति ली गई थी। यहां पर करीब1 लाख स्क्वायर फीट में मंदिर, धर्मशाला, गोशाला, गेस्ट रूम, हाल और भोजनालय सहित दुकानों का निर्माण किया गया था।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मंदिर और गौशाला जैसे धार्मिक स्थल पर ग्राम पंचायत संपत्ति कर नहीं वसूलती, लेकिन दुकानें, गेस्ट हाउस और धर्मशाला जैसे व्यवसायिक उद्देश्यों से संचालित स्थानों से टैक्स वसूला जाता है। इस प्रकार, कुबेरेश्वर धाम की दुकानें और गेस्ट हाउस व्यापारिक उपयोग में हैं, और इनसे पंचायत टैक्स लेती है।

यह खबरें भी पढ़ें...

कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालुओं की मौत पर पहली बार बोले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

3 दिन में 6 मौतें, घिरे पंडित प्रदीप मिश्रा, पूर्व मंत्री ने की कार्रवाई की मांग, सरकार बोली कराएंगे जांच

4 लाख से अधिक संपत्ति कर बकाया

कुबरेश्वर धाम पर संपत्ति कर का बकाया बढ़ते हुए लगभग 4 लाख 20 हजार रुपए हो चुका है। यह राशि 2024-2025 के वित्तीय वर्ष से संबंधित है, और पंचायत ने इस रकम के लिए नोटिस भी जारी किया। हालांकि, समिति के पदाधिकारियों ने अब तक इसे जमा नहीं किया है।

पंचायत के पूर्व सचिव गोपाल पटेल ने बताया कि संचालन समिति को टैक्स जमा करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन यहां के किसी पदाधिकारी ने इसे नहीं लिया,समिति ने जल्द टैक्स जमा करने का आश्वासन दिया था, एक महीना पहले उनका तबादला हो गया है। 

कुबेरेश्वर धाम से जुडे़ इस मामले को ऐसे समझें इनशार्ट में 

संपत्ति कर बकाया: कुबेरेश्वर धाम पर 4 लाख 20 हजार रुपए का संपत्ति कर बकाया है, जो 2024-2025 के वित्तीय वर्ष से संबंधित है।

समिति का इनकार: विठलेशवर सेवा समिति सीहोर ने एक साल से संपत्ति कर जमा नहीं किया।

व्यवसायिक स्थल: धाम में 100 दुकानों, गेस्ट हाउस और धर्मशाला का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, जिसके लिए पंचायत संपत्ति कर वसूलती है।

पंडित मिश्रा का आश्वासन: पंडित प्रदीप मिश्रा ने पंचायत के सचिव से बातचीत कर जल्द ही टैक्स जमा करने का आश्वासन दिया है।

सीहोर पंचायत की कार्रवाई: ग्राम पंचायत के सचिव ने कहा कि वे समिति से बात कर टैक्स जमा करवाएंगे, और कुछ और निर्माण कार्यों का आकलन भी किया जा रहा है।

सचिव ने कहा, बात हो गई जल्द जमा हो जाएगा टैक्स

नापलाखेड़ी पंचायत के वर्तमान सचिव विक्रम सिंह परमार ने बताया कि अभी पंडित प्रदीप मिश्रा प्रदेश के बाहर कथा करने गए हुए है, उनसे बात हो गई है, जल्द ही समिति द्वारा पंचायत का टैक्स जमा कर दिया जाएगा।

इस मामले में सीहोर जनपद पंचायत सीईओ नमिता बघेल ने बताया कि समिति द्वारा टैक्स जमा नहीं करने की जानकारी मिली है, हम जल्द पदाधिकारियों से चर्चा कर टैक्स जमा कराने के निर्देश देंगे। साथ ही पंचायत में हुए नवीन निर्माणों की जांच भी करवाएंगे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

सीएस के निर्देशः अब भोपाल के अधिकारी संभालेंगे कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाएं, आयोजन समिति की तय होगी जिम्मेदारी

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अंतिम समय में रद्द की भागवत कथा, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

कावंड़ यात्रा में उमड़ी थी भीड़, 7 की हुई थी मौत 

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा का आयोजन छह अगस्त को किया गया था। इस कांवड़ यात्रा में देशभर से लाखों श्रृद्धालु पहुंचे थे। इस दौरान अलग-अलग दिनों में अलग-अलग कारणों से 7 श्रृद्धालुओं की मौत भी हो गई थी। जिसे लेकर यहां की व्यवस्थाओं पर सवाल उठे थे।

इस मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव तक ने कड़ी फटकार लगाई थी। साथ ही यहां की व्यवस्थाएं भोपाल के अधिकारियों के हवाले करने के निर्देश दिए थे। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम संपत्ति कर कुबेरेश्वर धाम में अव्यवस्था कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कांवड़ यात्रा विठलेशवर सेवा समिति सीहोर