/sootr/media/media_files/2025/08/09/kubreshwar-dham-sehore-2025-08-09-12-14-32.jpg)
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में इस साल आयोजित हुई कांवड यात्रा में हुई सात श्रृद्धालुओं की मौत को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन नाराज है। उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीहोर के एसपी-कलेक्टर को तलब किया। वहीं कुबेरेश्वर धाम पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी दिशा निर्देश दिए है।
कुबेरेश्वर धाम के आयोजनों की मानिटरिंग अब भोपाल के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संभालेंगे। इधर सीएस ने भविष्य में होने वाले हादसों के लिए कुबेरेश्वर धाम समिति और संस्था पर भी कार्रवाई की बात कही है।
मुख्य सचिव की कार्रवाई
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इस घटना के बाद कुबेरेश्वर धाम में भीड़ प्रबंधन की निगरानी की जिम्मेदारी अब भोपाल से करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सीनियर पुलिस अफसरों को इसकी निगरानी सौंप दी गई है। पहले यह जिम्मेदारी जिला कलेक्टर और एसपी के हाथों में थी। हालांकि, जैन ने स्पष्ट किया कि ये दोनों अधिकारी आगे भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, लेकिन मार्गदर्शन प्रदेश मुख्यालय से किया जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालुओं की मौत पर पहली बार बोले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा
कुबेरेश्वर धाम में इस बार भारी भीड़ थी, और इस कारण व्यवस्थाओं में कमी दिखी। प्रशासन का कहना है कि अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से घटती हैं तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और अब से इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कुबेरेश्वर धाम से जुडे इस मामले को ऐसे समझें इन शार्ट मेंकांवड़ यात्रा के दौरान 7 मौतें: यात्रा के दौरान भीड़ के कारण 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 5 लोग लापता हैं। मुख्य सचिव ने भीड़ प्रबंधन की निगरानी बढ़ाई: प्रशासन ने कुबेरेश्वर धाम में भीड़ प्रबंधन की निगरानी अब भोपाल से करने का आदेश दिया है। धाम से जुड़ी संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई: प्रशासन ने धाम से जुड़ी संस्थाओं को उचित सुरक्षा व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है। डीजे संचालकों पर एफआईआर: कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की तेज आवाज पर 8 डीजे संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उनके डीजे जब्त किए गए। मीडियाकर्मी से बदसलूकी: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के भांजे और समीर शुक्ला ने मीडियाकर्मी से मोबाइल छीनने और बदसलूकी करने के मामले में एफआईआर की मांग |
धाम से जुड़ी संस्थाओं की जिम्मेदारी
सीएस अनुराग जैन ने कहा कि धाम से जुड़ी संस्थाओं को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उचित प्रबंध किए बिना अगर कोई घटना घटती है तो संबंधित संस्थाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश इसलिए दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
यह खबरें भी पढ़ें...
सीएस ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इस घटना के बाद सीहोर कलेक्टर, एसपी और पुलिस अधिकारियों को मंत्रालय में बुलाया। वहां भीड़ प्रबंधन और आगे की स्थितियों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने यह साफ किया कि अगर किसी भी स्तर से लापरवाही दिखी तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, कुबेरेश्वर धाम के प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी अब पूरी तरह से जवाबदेह होंगे।
धाम पर तीन दिन में हुई 7 की मौत, 11 घायल, 5 लापता
इस वर्ष सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पर 5 अगस्त से 7 अगस्त के बीच देशभर के श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की आगवानी में यहां 6 अगस्त को विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के लिए 4-5 अगस्त से ही लोगों का सीहोर आना प्रारंभ हो गया था।
सबसे अधिक भीड़ 6 अगस्त को दिखाई दी। इस दौरान अव्यवस्थाओं के चलते अलग-अलग कारणों से यहां 7 लोगों की जान चली गई। इस आयोजन के बाद अब भी 5 श्रृद्धालु लापता बताए जा रहे है।
बसपा ने की आयोजन समिति पर कार्रवाई की मांग
इधर कुबेरेश्वर धाम व कांवड़ यात्रा के दौरान हुई छह मौतों को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को रैली निकालकर कलेक्टर सीहोर को ज्ञापन सौंपा। बसपा जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया कि अव्यवस्थाओं के कारण छह लोगों की मौत हुई है, इसके लिए प्रशासन और पुलिस को कुबेरेश्वर धाम आयोजन समिति, पंड़ित प्रदीप मिश्रा की जिम्मेदारी तय करते हुए इनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩