खुशखबरी! कूनो नेशनल पार्क में अक्टूबर के पहले सप्ताह रिलीज होंगे चीते! पर्यटकों को मिलेगा रोमांचक अनुभव

कूनो नेशनल पार्क अक्टूबर में पर्यटकों के लिए खुलेगा। वहीं इस बाद पर्यटकों को एक नया रोमांचक अनुभव मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में जंगल में चीते छोड़े जा सकते हैं...

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
अब खुले जंगल में दिखेंगे चीते
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए फिर से खुलने जा रहा है। पार्क में आने वाले पर्यटक इस बार खुले जंगल में चीते (Cheetah) देखने का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे। कूनो पार्क प्रबंधन ने चीता स्टीयरिंग समिति (Cheetah Steering Committee) से अनुमति प्राप्त कर ली है। यह तय किया गया है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चीते जंगल में छोड़े जाएंगे, लेकिन यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि स्थानीय परिस्थितियां (Local Conditions) कितनी अनुकूल रहती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...नए साल में कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म

पार्क में हैं 5 नर और 7 मादा चीते

कूनो नेशनल पार्क प्रशासन जंगल में चीतों की रिलीज (Cheetah Release) को चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगा। शुरुआत में नर चीता जोड़ा (Male Cheetah Pair) को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। यह जोड़ा परिस्थितियों के अनुसार जंगल में अपने अस्तित्व के लिए बेहतर ढंग से अनुकूल होता है, जिससे इनका चयन किया गया है। वर्तमान में कूनो पार्क में कुल 5 नर और 7 मादा चीते हैं। इनमें से तीन मादाएं अपने शावकों के साथ हैं, इसलिए 4 मादाएं और 5 नर चीते जंगल में छोड़े जाने के लिए तैयार हैं।

ये खबर भी पढ़िए...कूनो नेशनल पार्क से 20 दिन में आई दूसरी बड़ी खुशखबरी, चीता ज्वाला ने 3 शावकों को दिया जन्म

वन अधिकारियों की इंटर स्टेट मीटिंग

चीता स्टीयरिंग समिति की अनुमति के बाद वन विभाग (Forest Department) ने चीते रिलीज करने की योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत पार्क प्रबंधन ने सड़कों और पर्यटक मार्गों की मरम्मत का काम तेज कर दिया है। साथ ही चीते जंगल में छोड़े जाने से पहले 29-30 सितंबर को वन अधिकारियों की इंटर स्टेट मीटिंग (Interstate Meeting) आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जंगल की स्थिति, मॉनिटरिंग व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...जंगल में छोड़ते ही अग्नि चीता कूनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकला, ग्रामीणों में फिर दहशत का माहौल

अनुकूल परिस्थिती होने पर छोड़े जाएंगे चीते

चीतों को जंगल में छोड़ने का अंतिम निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या मॉनसून के बाद का मौसम और जंगल की स्थिति चीतों के लिए अनुकूल है। चीते को किसी भी प्रकार के संक्रमण (Infection) से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अगर हालात अनुकूल रहते हैं, तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में चीते जंगल में छोड़े जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...कूनो नेशनल पार्क : चीता गामिनी के 5 माह के शावक की मौत, रीढ़ की हड्डी में था फ्रैक्चर

नर चीता जोड़े का चयन

पार्क अधिकारियों का कहना है कि चीता नर जोड़ा परिस्थितियों के अनुसार जंगल में बेहतर तरीके से सामंजस्य स्थापित कर सकता है। इसीलिए अग्नि-वायु और प्रभाष-पावक नाम के चीता जोड़ों में से किसी एक जोड़े को पहले जंगल में छोड़ा जाएगा।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh MP News कूनो नेशनल पार्क कूनो नेशनल पार्क चीता कूनो नेशनल पार्क न्यूज मप्र कूनो नेशनल पार्क Jungle Safari Cheetah Pair चीता जोड़ा Cheetah Steering Committee चीता स्टीयरिंग समिति Cheetah Release चीता रिलीज जंगल सफारी MP Kuno National Park Kuno National Park Mp news in hindi