/sootr/media/media_files/2025/04/16/F0hb5B5ELOYb9xeCjWG5.jpg)
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (16 अप्रैल) मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में पहुंचे हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह—निकाह सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 1100 जोड़ें, जिनमें हिंदू, मुस्लिम, और बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे ले रहे थे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले विवाह की रस्में जैसे हल्दी और संगीत की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थीं।
लाड़ली बहनों के खातों में आई खुशियां
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त के रूप में कुल 1,552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर किए। हर लाड़ली बहना को 1,250 रुपए मिलेंगे, और अब तक इस योजना के तहत प्रदेश की बहनों को 33 हजार करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
खबर यह भी...मोहन कैबिनेट का फैसलाः अन्नदाता मिशन को दी स्वीकृति, लाड़ली बहना योजना पर हुआ यह निर्णय
किस्त में देरी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस बार लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की किस्त में 6 दिन की देरी हुई थी, जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस देरी के बावजूद योजना की 23वीं किस्त 16 अप्रैल को जारी करने का ऐलान किया था, जिससे योजना के लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
अलग-अलग योजनाओं का वितरण भी हुआ
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खातों में 340 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके साथ ही 25 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपए जारी किए गए।
10 से 15 तारीख के बीच आएगी किस्त
बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया था कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी मंत्रियों से कहा कि प्रदेश में जारी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana ) को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाड़ली बहन योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इसके अंतर्गत अब प्रतिमाह 10 से 15 तारीख के बीच राशि का अंतरण होगा। 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री मंडला में आयोजित एक कार्यक्रम में हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें