मोहन कैबिनेट का फैसलाः अन्नदाता मिशन को दी स्वीकृति, लाड़ली बहना योजना पर हुआ यह निर्णय

मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें पशुपालन, सिंचाई क्षमता में वृद्धि और फसल बीमा योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अन्नदाता मिशन को स्वीकृति दी गई।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
mohan-cabinet-meeting-decision-15 -april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में अन्नदाता मिशन को स्वीकृति दी गई। इस मिशन के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं। उच्च स्तरीय समिति के गठन के साथ-साथ जिला स्तर पर भी समितियों का गठन किया जाएगा, ताकि योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो सके।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए डॉ. मोहन यादव सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के रास्ते खोज रही है, जिनमें प्रमुख पहलें पशुपालन, फसल बीमा और सिंचाई क्षमता में वृद्धि शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य किसानों को उनके कृषि कार्य में अधिक मदद पहुंचाना है।

पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण को मिलेगा बढ़ावा

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को पशुपालन, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में भी प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है। इससे न सिर्फ किसानों को अतिरिक्त आय होगी बल्कि राज्य के कृषि क्षेत्र को भी नया आयाम मिलेगा।

यह भी पढ़ें... सील बंद लिफाफे में MPPSC ने पेश की कट ऑफ लिस्ट, हाईकोर्ट ने किया सार्वजनिक

सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ किए गए स्वीकृत

मध्य प्रदेश सरकार ने सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय राज्य कमेटी गठित की गई है। जिला स्तर पर भी ऐसी कमेटियां बनाई जा रही हैं। आने वाले समय में मध्य प्रदेश कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और राज्य कृषि के क्षेत्र में "कैप्टन" बनेगा।

गौशालाओं के लिए भूमि दे रही सरकार

इसके साथ ही मंत्री विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि सड़कों पर गायों की संख्या में कमी आई है। सरकार इन गायों को गौशालाओं में रख रही है। सरकार गौशालाओं के लिए भूमि भी प्रदान कर रही है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य गांवों को इस तरह से समृद्ध करना है कि वहां से पलायन की समस्या समाप्त हो जाए, और गांव शेरों की तरह अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

यह भी पढ़ें... खंडवा में जनसुनवाई के दौरान पार्ट-टाइम कर्मचारियों का अनोखा विरोध, 3 साल के ज्ञापनों की माला लेकर पहुंचे

लाड़ली बहन योजना जारी रहेगी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी मंत्रियों से कहा कि प्रदेश में जारी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana ) को लेकर लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाड़ली बहन योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इसके अंतर्गत अब प्रतिमाह 10 से 15 तारीख के बीच राशि का अंतरण होगा। 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री मंडला में आयोजित एक कार्यक्रम में हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे।

खबर अपडेट हो रही है...

ये भी पढ़ें... 

रिश्वतखोर पटवारी कैमरे में कैद, मोबाइल पर लिखे पैसे, किसान ने बनाया वीडियो!

इंदौर कलेक्टोरेट में एक नायब तहसीलदार के लिए दो SDM भिड़े, कलेक्टर ने रद्द किया ट्रांसफर

लाड़ली बहना योजना | MP News लाड़ली बहना योजना | एमपी न्यूज हिंदी | मोहन कैबिनेट | सीएम मोहन यादव | कैबिनेट के फैसले | एमपी कैबिनेट के फैसले 

एमपी कैबिनेट के फैसले कैबिनेट के फैसले सीएम मोहन यादव मोहन कैबिनेट एमपी न्यूज हिंदी MP News लाड़ली बहना योजना लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana