New Update
/sootr/media/media_files/2025/04/15/wsXQQbEUKmd6OxpT0B8V.jpg)
सांकेतिक फोटो
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सांकेतिक फोटो
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब सतना जिले में एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में पटवारी किसानों से 15000 रुपए की रिश्वत मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। अब मामले में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है, और आगे की जांच जारी है।
सतना जिले के कोठी तहसील के भंवर गांव में पदस्थ पटवारी शिवेंद्र सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है। वीडियो में पटवारी किसानों से नामांतरण के लिए 15000 रुपए की रिश्वत मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह मामला तब सामने आया जब भंवर गांव के निवासी रामभगत पांडेय के निधन के बाद उनके परिवार के सदस्य जमीन का नामांतरण करवाने पटवारी के पास गए थे।
पटवारी ने नामांतरण के लिए 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बिना पैसे के पटवारी नामांतरण करने को राजी नहीं था। परेशान होकर परिवार के सदस्य ने उसे रिश्वत देने के बाद वीडियो में कैद कर लिया। वीडियो में पटवारी यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि पैसे मिलते ही काम हो जाएगा। वीडियो में यह भी देखा गया कि पटवारी 4 हजार रुपए लेने के बाद पूरी रकम एक साथ देने की बात कर रहा था। जब पटवारी ने ज्यादा पैसे के लिए दबाव बनाया गया तो इस वीडियो को वायरल कर दिया गया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गांव में एक घर के बाहर बैठे पटवारी शिवेंद्र सिंह से मिलने के लिए किसान आता है और वह पटवारी को 4 हजार रुपए देता है। इसके बाद पटवारी कम पैसे लेने से मना कर देता है। वीडियो में रिश्वत की रकम पूछे जाने पर पटवारी शिवेंद्र सिंह ने अपने मोबाइल में 15 हजार लिखकर दिखाया। वीडियो में दिख रहा है कि 15 हजार रुपए डिमांड की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
गुर्जर समाज का फरमान, महिलाएं न करें सड़क पर डांस, DJ बजाया तो लगेगा 11 हजार का जुर्माना
किसान ने सोमवार को रिश्वत मांगे जाने का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि, वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया। एसडीएम एलआर जांगड़े ने कहा कि वीडियो में रिश्वत लेते हुए पटवारी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, और इस मामले की जांच की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
भोपाल कलेक्टर और मेनका गांधी के भाई को हाईकोर्ट का नोटिस, मांगा जवाब, जानें पूरा विवाद
✅ सतना जिले के भंवर गांव के पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ।
✅ पटवारी ने किसानों से नामांतरण के लिए 15000 रुपए की रिश्वत मांगी।
✅ वीडियो में पटवारी 4 हजार रुपए लेकर पूरी राशि एक साथ देने की बात करता हुआ दिखा।
✅ वायरल वीडियो के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।
✅ वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया।
ये खबर भी पढ़ें...
लोकायुक्त का एक्शनः 10 हजार की रिश्वत लेते हुए फूड इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार
बेवफा चाय की दुकान में लोकायुक्त का एक्शन, रिश्वत लेते प्रभारी प्राचार्य को रंगे हाथोॆं पकड़ा
सतना न्यूज | satna news | रिश्वतखोर पटवारी | पटवारी सस्पेंड