बेवफा चाय की दुकान में लोकायुक्त का एक्शन, रिश्वत लेते प्रभारी प्राचार्य को रंगे हाथोॆं पकड़ा

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला सिवनी से सामने आया है, जहां जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने प्रभारी प्राचार्य को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानें मामला

author-image
Neel Tiwari
New Update
Jabalpur Lokayukta action principal arrested taking bribe
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALPUR. लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर प्रभारी प्राचार्य को रंगे हाथों किया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सिवनी में एक प्रभारी प्राचार्य को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी मुकेश कुमार नामदेव, जो कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तुलफ में माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है और वर्तमान में जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी के प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत था, उसे लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए बेवफा चायवाले की दुकान, बस स्टैंड बखारी (छपारा) से गिरफ्तार किया।

पहले लगाई RTI और फिर शुरू की वसूली

शासकीय माध्यमिक शाला बीजा देवरी के 61वर्षीय ढीलन सिंह बिसेन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर को दी गई शिकायत में बताया कि हर साल राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शाला प्रबंधन समिति के खाते में छात्र संख्या के आधार पर करीब 50 हजार की राशि दी जाती है। जन शिक्षा केंद्र बीजा देवरी के अंतर्गत कुल 26 स्कूल आते हैं। प्रभारी प्राचार्य मुकेश नामदेव द्वारा अपने करीबी व्यक्ति कमल शुक्ला के माध्यम से शालाओं में खर्च की गई राशि को लेकर सूचना के अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत आवेदन लगवाया गया था। इसके निराकरण और दोबारा आरटीआई न लगवाने के एवज में आरोपी द्वारा सभी स्कूल प्रभारियों से जबरन राशि वसूली जा रही थी। प्राचार्य ने प्राथमिक शालाओं से 1000 रुपए और माध्यमिक शालाओं से 1500 रुपए की मांग की गई। कुल मिलाकर 30 हजार की घूस की डिमांड की गई थी। 

ये खबर भी पढ़ें...

हाईकोर्ट का आदेश: इंडियन नर्सिंग काउंसिल को पेश करनी होंगी 2018 से 2022 तक की मान्यता फाइलें

बेवफा चाय वाले की दुकान में प्राचार्य को रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया और शुक्रवार 4 अप्रैल को आरोपी को रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार लेते ही रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई बस स्टैंड बखारी स्थित ‘बेवफा चाय वाला’ की दुकान पर की गई, जो कि अब भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई का चर्चित स्थान बन चुका है।

ये खबर भी पढ़ें...

HC ने 'महाधिवक्ता पर भारी फीस' के आरोपों को किया खारिज, कहा- आरोप लगाकर, अंधेरे में तीर चलाया गया

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व लोकायुक्त जबलपुर की निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश बेहरा और निरीक्षक कमल सिंह उईके ने किया। उनके साथ लोकायुक्त की विशेष टीम ने भी मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी प्राचार्य मुकेश कुमार नामदेव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B), और 13(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि आरटीआई के एवज में रिश्वत देने वाले स्कूलों ने अभी शासन के द्वारा मिले हुए फंड का सही इस्तेमाल नहीं किया होगा जिसकी जांच स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा की जानी जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें...

लोकायुक्त की कार्रवाई: सहायक मंडी उप निरीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें मामला

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने सिवनी में प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार नामदेव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

✅ आरोपी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें 10 हजार की पहली किश्त लेते समय उसे गिरफ्तार किया गया।

✅ शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगने पर रिश्वत वसूली शुरू की थी।

✅ लोकायुक्त की टीम ने 'बेवफा चायवाले की दुकान' से रिश्वत लेते हुई पकड़ा, यह दुकान भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई के लिए प्रसिद्ध है।

✅ आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया, और स्कूल शिक्षा विभाग से शासन द्वारा दिए गए फंड के सही उपयोग की जांच की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

न्यू लाइफ अस्पताल अग्निकांडः HC ने पुलिस को दिया रिपोर्ट सौंपने का आदेश, पंजीयन अधिकारी पर गिरेगी गाज

जबलपुर न्यूज | सिवनी न्यूज | रिश्वत लेते गिरफ्तार | लोकायुक्त की कार्रवाई | मध्य प्रदेश

जबलपुर लोकायुक्त जबलपुर न्यूज सिवनी न्यूज रिश्वत लेते गिरफ्तार रिश्वत आरटीआई लोकायुक्त की कार्रवाई मध्य प्रदेश