/sootr/media/media_files/2025/10/05/ladli-behna-yojana-2025-10-05-17-47-34.jpg)
Photograph: (thesootr)
BHOPAL. लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं को अक्टूबर महीने में डबल खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार इस महीने लाड़ली बहना की 29वीं किस्त जारी करेगी। इस बार लाभार्थियों को 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए मिलेंगे। दिवाली और भाई दूज के मौके पर यह मदद महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी। हालांकि, कुछ लाभार्थियों को इस बार निराशा हाथ लगेगी क्योंकि उनके नाम लिस्ट से कट जाएंगे।
कब आएगी 29वीं किस्त की राशि?
पिछली बार लाड़ली बहना योजना की किस्त 12 तारीख को ट्रांसफर की गई थी। इस बार, 1500 रुपए के ट्रांसफर के बारे में अभी कोई स्पष्ट तारीख नहीं है। हालांकि, यह संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर की किस्त में 250 रुपए का इजाफा होगा और लाभार्थियों को नवंबर में 1500 रुपए मिलेंगे। दिवाली और भाई दूज के आसपास आने वाली किस्त में ये बदलाव किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...Ladli Behna Awas yojana : एमपी में 5 लाख लाड़ली बहना की लिस्ट जारी, मिलेगा पक्का घर
ई-केवाईसी में समस्या
मध्यप्रदेश के कई जिलों से यह जानकारी सामने आई है कि बड़ी संख्या में महिलाओं की समग्र आईडी डिलीट कर दी गई है, जिससे उनका ई-केवाईसी सत्यापन पूरा नहीं हो सका। सतना और सिंगरौली जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं को अक्टूबर की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं
लाड़ली बहना योजना की पात्रता शर्तों के अनुसार, 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं इस योजना से बाहर हो जाती हैं। यदि महिला के आधार कार्ड या अन्य दस्तावेजों में उम्र 60 वर्ष से अधिक दर्ज है, तो उन्हें अक्टूबर माह की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें...एमपी में लाड़ली बहना योजना के नाम पर ऐसे हो रही बहनों से ठगी, ऐसे बचें
लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए
सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब लाड़ली बहनें हर माह 1500 रुपए प्राप्त करेंगी। धीरे-धीरे वर्ष 2028 तक यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपए की जाएगी। राज्य सरकार का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां लाड़ली बहना योजना लागू की गई है, वहां घरों में सुख-समृद्धि आई है और सरकार इस योजना के तहत महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार का कहना है कि लाड़ली बहना योजना से प्रदेश में महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक स्तर ऊंचा हुआ है। दिवाली और भाई दूज के अवसर पर मिलने वाली 1500 रुपए की राशि से महिलाओं को राहत मिलेगी, लेकिन यह राशि उन महिलाओं के लिए निराशाजनक होगी, जो योजना से बाहर हो चुकी हैं।
लाड़ली बहना योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?👉सबसे पहले, लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ 👉वेबसाइट के होम पेज पर "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" वाले लिंक पर क्लिक करें। 👉अगले पृष्ठ पर अपना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें। 👉कैप्चा कोड भरने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। 👉उस ओटीपी को दर्ज करें और उसे वेरिफाई करें। 👉ओटीपी वेरिफाई करने के बाद "सर्च" पर क्लिक करें और आपका भुगतान विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा। |
लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता मानदंड👉आवेदक को मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होना चाहिए। 👉महिला विवाहित होनी चाहिए, जिसमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी शामिल हैं। 👉महिला की उम्र आवेदन के साल के 1 जनवरी तक 21 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। 👉महिला के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा। 👉बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए और डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सक्रिय होना चाहिए। 👉समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना चाहिए। |
ये भी पढ़ें...दिग्विजय सिंह ने लाड़ली बहना योजना पर उठाए सवाल, सीएम ने एक दिन पहले ही बहनों के खातों में डाले थे 1541 करोड़
लाड़ली बहनों को लेकर सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री ने Ladli Behna Yojana को लेकर कहा था, जब से हमारी सरकार बनी है, तब से लाड़ली बहनों को नियमित रूप से आर्थिक सहायता मिल रही है। चुनाव के दौरान 1000 रुपए दिए गए थे और पिछले वर्ष से 1250 रुपए मिल रहे हैं। भविष्य में हम इस राशि को बढ़ाकर पांच साल में 3000 रुपए प्रति माह लाड़ली बहनों को देंगे।