ओ मोदी जी...हमारे यहां रोड तो बनवा दो, सांसद, विधायक,कलेक्टर कोई नहीं सुनता

मध्‍य प्रदेश के सीधी की एक महिला पीएम नरेंद्र मोदी से अपने गांव की सड़क बनवाने की अपील कर रही है। महिला का कहना है कि कलेक्टर, विधायक और सांसद उनकी अपील नहीं सुन रहे।

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
New Update
गांव की सड़क बनाने नरेंद्र मोदी से अपील
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

"हमने आपके 29 के 29 सांसद जीता दिए, अब तो हमारे यहां की सड़क बनवा दो मोदी जी" यह अपील है सीधी मध्य प्रदेश के खट्टी खुर्द गांव में रहने वाली एक महिला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से।

अपने गांव में सड़क न बनने से परेशान यह महिला सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर डालती है। इस वीडियो में महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने गांव की सड़क बनवाने की गुहार लगाती है। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सभी सांसद प्रत्याशियों की जीत के बाद महिला पीएम से यह अपील कर रही है। 

सांसद-विधायक ने की अनसुनी

महिला बताती है कि लंबे समय से उनके गांव के लोग सड़क न होने से परेशान है। गांव के लोग सांसद, विधायक और कलेक्टर से भी सड़क बनवाने की गुहार लगा चुके हैं। पर किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। ऐसे में अब महिला को सिर्फ पीएम मोदी से ही उम्मीद है कि वे ही गांव की सड़क बनवा सकते हैं।

महिला ने वीडियो में अपने गांव की सड़क की हालत भी दिखाई। साथ ही लोगों से अपील करी कि ये वीडियो पीएम मोदी तक पहुंचाए।

ये खबर भी पढ़िए...

महापौर मित्र, अपने ही क्षेत्र में घिरे, निवास पर समस्या बताने के लिए रहवासियों ने दिया धरना


ये है महिला का बनाया वीडियो-

ये खबर भी पढ़िए...

ये कैसी गारंटी : उच्च शिक्ष के लिए 13 साल में महज 109 को मिला सरकार से एजुकेशन लोन

रास्ते पर पलटती है बस

अपने वीडियो में महिला गांव के रास्ते की खराब हालत के बारे में बताती है। महिला कहती है कि कच्चा रास्ता होने के कारण यहां के लोगों को चलने तक में दिक्कत आती है। वो कहती है कि जंगल है तो क्या हुआ, रोड तो चाहिए। वीडियो में महिला शिकायत करती है कि गांव के रास्ते में कई बार बस भी पलट जाती है। 

ये खबर भी पढ़िए...

हाथरस कांड : ग्वालियर के आलीशान आश्रम से हटाया भोले बाबा का नाम, यहां होते थे बाबा के सत्संग

लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी गांव की सड़क सड़क