Indore. भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा आदतन अपराधी है। यह पुलिस का मानना है। पलासिया थाना पुलिस ने इस संबंध में प्रतिवेदन बनाकर डीसीपी को भेजा है। इस प्रतिवेदन के आधार पर डीसीपी ने चंपू अजमेरा को बाउंड ओवर का नोटिस जारी कर दिया है और अब डीसीपी कोर्ट में इस संबंध में पेशियां लग रही हैं और केस जारी है।
ये खबर भी पढ़िए...चंपू अजमेरा की फिनिक्स टाउनशिप में नया खेल, नई कॉलोनी बताकर बिक्री
चंपू का समाज में खुला घूमना संकटमय
डीसीपी हंसराज सिंह की कोर्ट से भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि- थाना पलासिया द्वारा प्रतिवेदन पेश किया गया है कि आपके द्वारा इंदौर क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। आदतन अपराधी है, जिससे क्षेत्र में, समाज में भय व्याप्त है। आमजन जिसकी रिपोर्ट करने में डरते हैं, जिससे क्षेत्र में सामाजिक व्यवस्था भंग होने की संभावना है। बदमाश का बिना प्रतिभूति (बाउंड ओवर) का स्वच्छंद रहना समाज के लिए संकटमय है।
ये खबर भी पढ़िए...भूमाफिया चंपू अजमेरा के खिलाफ ड्राइवर ने दर्ज कराया धमकाने की केस
तीन साल के लिए बाउंड ओवर किया जाए
नोटिस में आगे लिखा है कि यह देखते हुए आपको तीन साल की अवधि के लिए सदाचार कायम रखने के लिए 30 हजार राशि का बाउंड ओवर क्यों नहीं कराया जाए। इसे लेकर अपना जवाब दीजिए। बाउंड ओवर की प्रक्रिया से यह होता है कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित की राशि जब्त होती है और उसे जेल भी भेजा जा सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...भूमाफिया चंपू अजमेरा का गनमैन के साथ आरआई, पटवारी को लेकर जाना पड़ा भारी, किसान ने थाने में की शिकायत
क्यों गया यह नोटिस
चंपू अजमेरा पर पहले ही जमीन मामले को लेकर दर्जन भर से ज्यादा केस दर्ज हैं। इसे लेकर वह सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत पर है। लेकिन इसके बाद भी वह शर्तों का पालन नहीं कर रहा है, इसे लेकर हाईकोर्ट में जिला प्रशासन पहले ही जवाब दे चुका है कि उनके द्वारा शर्तों का पालन नहीं हुआ और जमानत रद्द होना चाहिए। इस पर सुनवाई जारी है। उधर कुछ समय पहले ही चंपू के ड्राइवर ने भी उस पर मारपीट का केस दर्ज कराया था। नया केस फिर सामने आने के बाद पलासिया पुलिस ने चंपू अजमेरा को प्रतिबंधात्मक धारा में अब नोटिस भेजा है।
ये खबर भी पढ़िए...भूमाफिया चंपू अजमेरा का गनमैन के साथ आरआई, पटवारी को लेकर जाना पड़ा भारी, किसान ने थाने में की शिकायत