भूमाफिया चंपू अजमेरा के खिलाफ ड्राइवर ने दर्ज कराया धमकाने की केस

चंपू अजमेरा नवंबर 2021 से ही जमीन घोटाले में दर्ज दर्जन भर से ज्यादा केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है। वह जेल से छूटा था कि फिनिक्स, सेटेलाइट और कालिंदी कॉलोनी के 250 से ज्यादा पीड़ितों को उनका हक देगा

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-31T123337.988
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NDORE. इंदौर का भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा फिर चर्चा में हैं, वह भी फिर बुरी बात के लिए। चंपू की दिवाली और किसी ने नहीं बल्कि उसी के ड्राइवर ने बिगाड़ी है। ड्राइवर के आवेदन पर चंपू के खिलाफ मारपीट, धमकाने जैसी धाराओं में केस दर्ज हो गया है। 

WhatsApp Image 2024-10-31 at 11.08.11

भूमाफिया चंपू अजमेरा की प्लाट सूची में फिर गड़बड़ी, दो सूचियों में प्लाट नंबर ही बदल दिए, हाईकोर्ट ने दिए लिक्वीडेटर के साथ बैठक के आदेश

इन्होंने कराया केस, यह लगी धाराएं

पलासिया थाने में विकास उर्फ विक्की पंवार पिता अजय पंवार उम्र 26 साल निवासी ईश्वर नगर ने केस दर्ज कराया है। पलासिया थाने में हुए केस में रितेश उर्फ चंपू अजमेरा निवासी मकान नंबर 29-30 पालीवाल नगर इंदौर पर बीएनएस धारा 296, 115(2),351(2) दर्ज हुआ है। अपराध क्रमांक 398/24 है। घटना चंपू के निवास पर ही 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे करीब हुई है। 

WhatsApp Image 2024-10-31 at 11.08.25

इंदौर भू-माफिया चंपू अजमेरा की बिगड़ी बात, आपत्तियों की सुनवाई के बाद लिक्वीडेटर ने 22 प्लाट रजिस्ट्री संशोधन से किया इनकार

यह लिखा है एफआईआर में

विक्की ने एफआईआर में लिखवाया है कि- मैं रितेश उर्फ चंपू अजमेरा के यहां 3 माह से ड्राइवरी कर रहा हूं। मेरी तबीयत खराब होने पर मैं सुबह नहीं आ पाया था और जब तबीयत ठीक होने पर करीब 12.10 बजे 29-30 पालीवाल नगर स्थित चंपू के घर गया तो चंपू उर्फ रितेश अजमेरा मुझे सुबह नहीं आने की बात को लेकर गंदी गालियां देने लगा और धक्का मुक्की की है। 

भूमाफिया चंपू अजमेरा ने फिर उलझाया, फिनिक्स के 22 प्लाटधारकों की सूची पर विवाद, हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश

मारपीट, धमकाने वाली धाराएं

बीएनएस के तहत थाना पलासिया में जो केस दर्ज हुआ है, उसमें चंपू पर मारपीट और धमकाने का का केस है। इसमें एक से दो साल तक की सजाएं और अर्थदंड के प्रावधान है।

इंदौर में भूमाफिया के केस में सरकारी वकील तैयार ही नहीं , जस्टिस बोले- इतने दिनों बाद केस लग रहा तैयारी से आना था

सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है चंपू

चंपू अजमेरा नवंबर 2021 से ही जमीन घोटाले में दर्ज दर्जन भऱ् से ज्यादा केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर है। वह जेल से छूटा था कि फिनिक्स, सेटेलाइट और कालिंदी कॉलोनी के 250 से ज्यादा पीड़ितों को उनका हद देगा लेकिन इसमें उसने किसी तरह की मदद नहीं की और जमानत के मजे ले रहा है। यह केस हाईकोर्ट में चल रहा है, जहां हर दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं। उधर जिला प्रशासन पहले ही लिखित में आवेदन दे चुका है कि चंपू व अन्य भूमाफियाओं द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया है और इनकी जमानत रद्द होना चाहिए, इन सभी मामले में केस हाईकोर्ट में जारी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश भूमाफिया चंपू अजमेरा भूमाफिया चंपू अजमेरा इंदौर में भूमाफिया चंपू अजमेरा इंदौर भूमाफिया चंपू अजमेरा एमपी हिंदी न्यूज भूमाफिया चंपू अजमेरा के घर ईडी की छापेमारी