भूमाफिया दीपक मद्दा का इनामी छोटा भाई कमलेश हुआ गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने भूमाफिया दीपक मद्दा के छोटे भाई कमलेश जैन को भी गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से फरार था। जमीन धोखाधड़ी मामले में उस पर पांच हजार रुपए का ईनाम था।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Land mafia Deepak Madda
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : भूमाफिया दीपक मद्दा के करीबी मिलन गिरी के गिरफ्तार होने के बाद अब क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने मद्दा के छोटे भाई कमलेश जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है। वह लंबे समय से फरार था और इस पर भी जमीन धोखाधडी केस में पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस कमिशनर ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हुए हैं।

मुखबिर से सूचना पर पकड़ा

इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से कमलेश जैन पिता श्रीआनंदीलाल जैन उम्र 61 साल निवासी 15/2 गिरधर नगर न्यू को लेकर खबर मिली थी। इसके बाद उसे महेश नगर मल्हारगंज इन्दौर से पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने इंदौर शहर में कल्पतरु गृह निर्माण सस्था के उपाध्यक्ष रहते हुए मुख्य आरोपी दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा के  साथ मिलकर सस्था के खाते से 4 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि अपने भाई आरोपी दीपक मद्दा के खातो में ट्रांसफर कर हेरा-फेरी की है।

sankalp 2025

केस दर्ज होने के बाद से ही था फरार

आरोपी थाना अपराध शाखा  में अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था। इस पर 5,000 रू. का इनाम की उद्घोषणा की गई थी। कल्पतरू सोसायटी में 4.89 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी में भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसौदिया के साथी मिलन गिरी पर पांच हजार का ईनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार था। क्राइम ब्रांच पुलिस ने टीम बनाकर  दो दिन पहले इसकी भी गिरफ्तारी की है।

ये खबर भी पढ़ें...

भूमाफिया दीपक मद्दा का पांच हजार का इनामी साथी मिलन गिरी हुआ गिरफ्तार

IDA से मुक्त हो रही स्कीम 171 जमीन में भूमाफिया दीपक मद्दा की सांठगांठ वाली 50 करोड़ की जमीन भी शामिल

मद्दा को सुप्रीम कोर्ट से मिली है जमानत

मद्दा पर करीब आठ एफआईआर विविध धोखाधड़ी में दर्ज होने के साथ ही ईडी में भी मनी लाण्ड्रिंग का केस है। अन्य सभी केस में उसकी जमानत हो गई थी और कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट से ईडी केस में भी जमानत हो गई है।

 thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Indore News दीपक मद्दा Deepak Madda crime news