INDORE. कल्पतरू सोसायटी में 4.89 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी में भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसोदिया का साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मिलन गिरी पर पांच हजार का ईनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार था। क्राइम ब्रांच पुलिस ने टीम बनाकर यह गिरफ्तारी की है।
इंदौर की दो कॉलोनियों के प्लॉटों की रजिस्ट्री पर लगाई रोक
इस मामले में है आरोपी
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से फरार आरोपी मिलन पिता जगदीश गिरी उम्र 63 साल निवासी 70 लोधीपुरा इंदौर की जानकारी मिली थी। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने इंदौर शहर में कल्पतरु गृह निर्माण संस्था के सदस्य रहते हुए मुख्य आरोपी दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा को अपने चाचा व संस्था के अध्यक्ष आरोपी प्रकाश गिरी के साथ मिलकर संस्था के खाते से 4 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि आरोपी दीपक मद्दा के खातों में ट्रांसफर कर हेरा-फेरी की है।
प्रतीक संघवी पर 100 करोड़ की जमीन के लिए किसान को धमकाने का लगा आरोप
मद्दा को सुप्रीम कोर्ट से मिली है जमानत
मद्दा पर करीब आठ एफआईआर विविध धोखाधड़ी में दर्ज होने के साथ ही ED में भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। अन्य सभी केस में उसकी जमानत हो गई थी और कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट से ईडी केस में भी जमानत हो गई है।
दीपक मद्दा अरबिंदो में करा रहा इलाज, दोस्तों को बोला यहीं से जाऊंगा घर
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें