प्रतीक संघवी पर 100 करोड़ की जमीन के लिए किसान को धमकाने का लगा आरोप

जमीन के खेल में पहले से उलझे हुए प्रतीक संघवी फिर विवादों में आ गए हैं। एक किसान पर उसकी 20 एकड़ जमीन जो सौ करोड़ से अधिक की कीमत की है, खरीदी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
ptrateek sanghvi property matter
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जमीन के खेल में पहले से उलझे हुए प्रतीक संघवी फिर विवादों में आ गए हैं। एक किसान पर उसकी 20 एकड़ जमीन जो सौ करोड़ से अधिक की कीमत की है खरीदी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन जब दबाव काम नहीं आया तो वहां आने-जाने की सड़क ही खुदवा दी। ऐसे आरोप किसान ने लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दे दिया है।

इंदौर का चूड़ी वाला तस्लीम दोषमुक्त, करने में लगा था छेड़छाड़ का आरोप

किसान ने यह दिया आवेदन

किसान शिव चौधरी ने द सूत्र को बताया कि उनकी जमीन बढ़िया कीमा बिचौली हप्सी में है। जमीन के उत्तर से प्रगति पार्क से होते हुए मास्टर प्लान की 60 फीट चौड़ी रोड आती है। इसमें से 30 फीट रोड 15 सालों से बनी हुई थी। इसी रोड से, मैं व अन्य लोग आना-जाना करते हैं। लेकिन जब यह रोड 28-29 नवंबर के बीच खोद दी गई। यह सड़क प्रतीक संघवी पिता स्वर्गीय सुरेंद्र संघवी और उनके साथी दिनेश माहेश्वरी के कहने पर अज्ञात लोगों द्वारा खोदी गई है। संघवी और माहेश्वरी द्वारा सार्वजनिक सड़क को खोदा गया है, जो गंभीर अपराध है। इन पर केस दर्ज किया जाए। 

indore zamini vivaad

indore zamini vivaad 1

indore zamini vivaad 2

 

इंदौर में ईडी ने भूमाफिया मद्दा पर लगाई धारा 3, बाहर आना मुश्किल, नजरें अब संघवी पर, पिता-पुत्र से केवल दो ही बार हुई पूछताछ

क्यों की प्रतीक ने यह हरकत

द सूत्र ने किसान से पूछा कि प्रतीक ने यह क्यों किया। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह लंबे समय से मुझ पर दबाव बना रहे हैं कि जमीन उन्हें बेच दें। वह कोई प्रोजेक्ट लाना चाहते हैं। लेकिन मैंने मना कर दिया। बहुत फोन आने पर एक महीने पहले मैं उनसे मिलकर भी आया था और तब भी साफ कर दिया था कि मैं यहां खेती करता हूं और जमीन नहीं बेचना चाहता हूं। इसके पहले भी सड़क खोदी थी लेकिन तब बहुत छोटा हिस्सा किया था लेकिन अब तो यह काफी खोद दी गई है। इससे खेती के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहन भी नहीं जा पाते हैं। 

इंदौर में रशियन नागरिक अहलावत पर धोखाधड़ी का केस, यह सबूत दबा गई पुलिस

क्या बोल रहे प्रतीक

इस मामले में द सूत्र ने प्रतीक संघवी से भी बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और ना ही लेना-देना है। 

इंदौर में सार्वजनिक यूरीनल तोड़कर खोल ली दुकान, भवन निरीक्षक सस्पेंड

संघवी पर पहले से है केस

प्रतीक संघवी और दीपक मद्दा के डायरेक्टर वाली कंपनी सिम्पलेक्स मेगा फाइनेंस पर पहले ही अयोध्यापुरी में सोसायटी की जमीन खरीदी के आरोप है, जिसमें तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा चलाए गए भू माफिया अभियान में एफआईआर हो चुकी है। संघवी और मद्दा का लंबे समय तक कारोबारी संबंध रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत पाकर मद्दा भी बाहर आ चुका है और जमीन के खेल में जुट गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मध्य प्रदेश जमीनी विवाद इंदौर न्यूज MP News सुरेंद्र-प्रतीक संघवी Prateek Sanghvi