रंग लाई सीधी की लीला साहू की कवायद, वायरल वीडियो के बाद गांव में सड़क बनाने का काम शुरू

लीला साहू का संघर्ष रंग लाया और उनके गांव में सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। पिछले एक साल से वे सड़क बनाने की मांग कर रही थीं। अब गर्भवती लीला की मांग पूरी हो रही है।

author-image
Ravi Awasthi
एडिट
New Update
leela-sahu-road-construction-sidhi-village-video

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SIDHI. गांव की खराब सड़क पर सरकार को घेरने वाली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का संघर्ष रंग लाया है। लीला के गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसकी जानकारी खुद लीला साहू ने सोशल मीडिया पर दी है।

मध्य प्रदेश के सीधी की रहने वाली लीला साहू हाल ही में खूब सुर्खियां बटोर रही थीं। लीला पिछले एक साल से गांव में सड़क बनाने की मांग कर रही थीं। लीला की इस मांग पर सियासी खेमें में भी जमकर बवाल देखने को मिला। हालांकि, अब गर्भवती लीला की मांग पूरी हो रही है।

लीला ने शेयर किया वीडियो

लीला साहू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए गांव में शुरू हुए सड़क निर्माण के कार्य को दिखाया है। लीला ने वीडिया में कहा कि मेरे घर तक एंबुलेंस न आने पर मैंने यह मांग उठाई थी। सड़क का काम अब शुरू हो चुका है। लीला साहू के पीछे बुलडोजर को भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें... गर्भवती महिला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ, उठवा लेंगे...

5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर... 

Leela Sahu: सोशल मीडिया की ताकत ने लीला साहू को दिलवाई सड़क, शुरू हो गया  निर्माण कार्य, घर तक पहुंच सकेगी एम्बुलेंस | social media got Leela Sahu a  road, construction work

👉 लीला साहू का संघर्ष रंग लाया: सीधी की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू के संघर्ष के बाद उनके गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है। लीला ने पिछले एक साल से इस सड़क की मरम्मत की मांग की थी, जिसे अब सरकार ने पूरा किया है।

👉 वीडियो के जरिए सरकार पर दबाव: लीला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि उनके गांव में सड़क निर्माण का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह मांग उन्होंने एंबुलेंस की समस्या के कारण उठाई थी।

👉 सड़क की बदहाली और सियासी विवाद: लीला ने एक साल पहले खराब सड़क की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए सरकार को घेरने के बाद सांसद राजेश मिश्रा का विवादित बयान चर्चा में आया।

👉 एंबुलेंस के लिए की थी गुहार: लीला ने प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य नेताओं से सड़क बनाने की गुहार लगाई थी। उनका कहना था कि गांव में गर्भवती महिलाएं हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण एंबुलेंस उनके घर तक नहीं पहुंच सकती थी।

👉 सियासी हंगामा और प्रशासन की अनजानगी: लीला के वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में बीजेपी सरकार की किरकिरी हुई और विपक्ष ने हमला किया। हालांकि, प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण की जानकारी नहीं दी गई और पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाय एजेंसी से संबंधित अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

लीला ने सरकार पर उठाए थे सवाल

सीधी के रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके में बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क बदहाल अवस्था में थी। लीला ने एक साल पहले ही गांव में सड़क बनवाने की मांग की थी। हालांकि, उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब लीला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके सरकार को घेरना शुरू किया था, जिसके बाद सांसद राजेश मिश्रा का विवादित बयान चर्चा में आ गया था।

ये भी पढ़ें... केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खराब सड़क के कारण पत्नी को भूले, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ली चुटकी

एंबुलेंस के लिए लगाई थी गुहार

लीला साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जिला कलेक्टर, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा समेत कई लोगों से सड़क बनने की गुहार लगाई थी। लीला का कहना था कि उनके गांव में 6 महिलाएं गर्भवती हैं। मगर एंबुलेंस उन्हें लेने घर तक भी नहीं आ सकती।

सियासी खेमे में हुआ हंगामा

लीला साहू का वीडियो वायरल होने के बाद न सिर्फ राज्य में डबल इंजन की बीजेपी सरकार की किरकिरी हुई बल्कि विपक्ष ने भी इसे लेकर सरकार पर हमला बोल दिया। सोशल मीडिया पर "विकास कहां हैं" हैशटैग ट्रेंड करने लगा था।

सड़क निर्माण से प्रशासन बेखबर

हालांकि,सड़क निर्माण से संबंधित एजेंसी बेखबर नजर आई। इलाके के एसडीएम नीलेश द्विवेदी ने कहा कि संभव है पीएमजीएसवाय यानी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में यह सड़क बन रही हो। वहीं पीएमजीएसवाय महाप्रबंधक जीपी मिश्रा ने कहा कि हमने 5किमी. लंबाई वाली इस सड़क के लिए  पहले सर्वे जरूर किया था,लेकिन हो सकता है। आरईएस  या पीडब्लयूडी इसे बना रहा हो। वहीं पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री मुनीम परते एक बैठक में व्यस्त रहने के कारण जानकारी नहीं दे सके।

ये भी पढ़ें... MP News: Leela Sahu के गांव में सड़क बनाने का काम शुरू

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी MP केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वायरल वीडियो बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू